जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 11 की मौत: टुकड़ों में बंटे हाथ, पैर और सिर, 200 से ज्यादा लोग घायल

11 people died in explosion in firecracker factory in Harda: मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 11 लोगों की मौत (MP Harda Firecracker Factory Blast Video Update) की बात कही जा रही है। सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) डॉ. एचपी सिंह ने 9 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

MP Harda Firecracker Factory Blast Video Update: रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद ली जा रही है. हेलीकॉप्टर से लोगों को बचाया जा रहा है. जिला अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, 200 से ज्यादा घायलों को अस्पताल लाया गया है. इनमें 132 पुरुष और 98 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घायलों को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम भी रेफर किया गया है।

11 people died in explosion in firecracker factory in Harda:यह पटाखा फैक्ट्री हरदा शहर के ही मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है. यह धमाका मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ.

MP Harda Firecracker Factory Blast Video Update: धमाके के प्रभाव से कई राहगीर वाहन समेत दूर जा गिरे। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज पूरे शहर में सुनाई दी. दूर से आग की लपटें और धुएं के बादल नजर आ रहे थे. करीब एक घंटे तक धमाके होते रहे.

11 people died in explosion in firecracker factory in Harda: जानकारी मिली है कि फैक्ट्री के आसपास बने मकानों में बारूद रखा हुआ था. धमाके के बाद 60 घरों में आग लग गई. एहतियात के तौर पर 100 से ज्यादा घरों को खाली करा लिया गया है.

MP Harda Firecracker Factory Blast Video Update: हरदा के आसपास के 7 जिलों से फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। हरदा एसडीएम केसी परते ने बताया कि फैक्ट्री अनफिट थी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button