जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशवीडियोस्लाइडर

भोली सूरत पर मत जाइये! दुकानों से पैसे नहीं बल्कि चॉकलेट चुराती हैं ये लड़कियां, देखिए LIVE VIDEO

Girls steal chocolates in Gwalior district: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. अब तक आपने पैसे और कीमती सामान की चोरी के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन ग्वालियर में एक नया गिरोह सक्रिय हो गया है. जो डिपार्टमेंटल स्टोर्स से कीमती सामान और सोने-चांदी के गहने नहीं, बल्कि महंगी चॉकलेट्स चुराता है. चोरी की ऐसी ही एक घटना हाल ही में डीडी नगर इलाके में देखने को मिली है. जहां कुछ लड़कियां एक डिपार्टमेंटल स्टोर से चॉकलेट चुराती नजर आ रही हैं.

जानकारी के मुताबिक यह मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर गेट के पास रियांशी डिपार्टमेंटल स्टोर है. यहां बीते रविवार की शाम एक अनोखी घटना देखने को मिली. चार लड़कियाँ दुकान पर आईं. उन्होंने पैसे नहीं बल्कि डिपार्टमेंटल स्टोर में रखी महंगी चॉकलेट चुराई हैं. लड़कियों के जाने के बाद जब चॉकलेट की कमी महसूस हुई तो सीसीटीवी फुटेज देखा गया. जिसमें डिपार्टमेंटल स्टोर में आई चार लड़कियों में से एक लड़की फ्रिज से चॉकलेट निकालकर अपनी जींस की जेब में रखती नजर आ रही है. जिसका भुगतान उसने नहीं किया.

रियांशी डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक ने बताया कि स्टोर में चार लड़कियां एक साथ आई थीं. जो बेहद घरेलू लग रही थी. तीन लड़कियाँ काउंटर के पास खड़ी हो गईं और एक लड़की स्टोर के अंदर चली गई. जिसने चार बार फ्रिज खोला और चॉकलेट निकालकर अपनी जींस की जेब में रख ली. चोरी करने के बाद सभी लड़कियां एक साथ स्टोर से निकल गईं.

जब चॉकलेट की जरूरत पड़ी तो पता चला कि स्टॉक बहुत कम है. सीसीटीवी फुटेज देखा तो वो लड़कियां चॉकलेट चुराती नजर आईं. चोरी गई चॉकलेट की कीमत 400 से 500 रुपए बताई जा रही है. डिपार्टमेंटल स्टोर संचालक ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आसपास के हॉस्टल की लड़कियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं डिपार्टमेंटल स्टोर के संचालक का कहना है कि ऐसी घटनाओं को देखकर अन्य डिपार्टमेंटल स्टोर्स को भी सतर्क हो जाना चाहिए.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button