MP में कातिल LOVE का खौफनाक अंत: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को रेप कर मार डाला, उसी के कपड़े से तड़पा-तड़पाकर मारा
MP Guna Girlfriend Rape Murder Case Rinku Lodha: गुना में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. प्रेमी ने उसे खंडहर में मिलने के लिए बुलाया था। यहां जबरन दुष्कर्म किया। जब प्रेमिका ने यह बात अपने परिवार को बताने को कहा तो प्रेमी ने उसके ही कपड़ों से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ट्रंक में छिपा दिया गया।
MP Guna Girlfriend Rape Murder Case Rinku Lodha: घटना धरनावदा के झागर चौकी की है. झागर चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि लड़की की मां ने 24 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि उनकी 19 साल की बेटी 22 अप्रैल से लापता है. पुलिस ने लड़की की मां, उसके भाई और चाचा के बयान दर्ज किए.
युवक ने बलात्कार कर हत्या कर दी
परिजनों ने गांव के ही युवक रिंकू लोधा (22) पर शक जताया. जिसके बाद पुलिस ने रविवार को उसे हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. आरोपी युवक ने दुष्कर्म और हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
22 अप्रैल को प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था
आरोपी रिंकू लोधा ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल को उसने लड़की को मिलने के लिए बुलाया. वह उसे गांव के ही एक खंडहर में ले गया. खंडहर में एक मिट्टी का कमरा बना हुआ था। इसमें बाहर से ताला लगा हुआ है, जिसमें खंडहर मालिक ने कंकड़-पत्थर भर दिए हैं।
MP Guna Girlfriend Rape Murder Case Rinku Lodha: कमरे की पिछली दीवार थोड़ी टूटी हुई है. यहीं से वह लड़की को अंदर ले गया। यहां उससे गलत काम कराया जाने लगा। लड़की ने कहा कि वह अपने परिवार को बताएगी। इसी डर से उसने बच्ची की लैगी से गला घोंटकर हत्या कर दी.
तीन दिन तक खेत पर ही रुका, ताकि कोई शक न हो
आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसे लगने लगा था कि वह पकड़ा जाएगा. किसी को शक न हो इसलिए वह गांव से दूर रहा. वह अधिकतर समय अपने खेत पर ही रहता था। लेकिन, वह जानता था कि पहला शक उसी पर होगा. इसलिए वह चिंतित था. पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS