ट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP Election 2023 की सियासी कहानी: डिंडौरी समेत इन जिलों में महिला वोटर्स का लोहा, जानिए 2018 के मुकाबले क्या कुछ बदला ?

Political story of MP Election 2023: मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान समाप्त हो गया। शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 71.80 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही लोगों की नजर उन इलाकों पर भी है जहां महिला और आदिवासी मतदाताओं का चुनाव में अच्छा प्रभाव है.

अनूपपुर जिले की 3 सीटों का शॉकिंग इतिहास: 2008 से 2018 तक सियासी पिच पर जनता की साइलेंट बैटिंग, जानिए पुष्पराजगढ़-कोतमा में कैसे ‘क्लीन बोल्ड’ करती है पब्लिक ?

अधिक महिला मतदाताओं वाले जिलों में क्या हुआ?

Political story of MP Election 2023: डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. डिंडोरी में 78.30%, मंडला में 78.85%, बालाघाट में 80.54%, बड़वानी में 71.41%, अलीराजपुर में 60.10%, झाबुआ में 73.10% और रतलाम में 80.02% वोटिंग हुई. सात में से पांच जिलों में राज्य के औसत से ज्यादा वोटिंग हुई. ये सभी जिले आदिवासी बहुल जिलों में गिने जाते हैं.

पिछली बार इन जिलों में क्या थे आंकड़े ?

Political story of MP Election 2023: राज्य के सात जिले ऐसे हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है. डिंडोरी में जहां 2,56,182 पुरुष मतदाता हैं, वहीं 2,58,166 महिला मतदाता हैं. पिछली बार जिले में 79.49 फीसदी मतदान हुआ था.

पिछली बार इन जिलों की क्या थी कहानी ?

Political story of MP Election 2023: मंडला में 3,90,312 पुरुष और 4,00,672 महिला मतदाता हैं। 2018 में जिले में 78.77 फीसदी वोट पड़े थे. बालाघाट में पुरुष मतदाता 6,66,537 और महिला मतदाता 6,78,232 हैं. पिछली बार यहां 81.27 फीसदी वोट पड़े थे.

पिछली बार इन जिलों में कैसा था मतदान प्रतिशत ?

Political story of MP Election 2023: बड़वानी में 5,33,594 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 5,35,580 महिला मतदाता हैं। 2018 में यहां कुल वोटिंग 77.97% हुई थी। अलीराजपुर में पुरुष मतदाता 2,80,880 और महिला मतदाता 2,85,347 हैं। पिछले चुनाव में यहां 60.69 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Political story of MP Election 2023: झाबुआ में 4,29,850 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 4,34,553 महिला मतदाता हैं। 2018 में यहां 77.10% लोगों ने वोट किया था. वहीं, रतलाम में 5,49,361 पुरुष और 5,49,726 महिला मतदाता हैं। पिछली बार जिले में 82.77 फीसदी मतदान हुआ था.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button