ट्रेंडिंगदेश - विदेशमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में सत्ता को तरसती कांग्रेस की कहानी: 4 चुनावों से रेगिस्तान में अटका ‘जादुई नंबर’, क्या इस बार सूखा दूर होने की आस ?

Madhya Pradesh Assembly Election Data Analysis: मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के चुनाव में बहुमत की लड़ाई इतनी कड़ी हो गई कि वोटिंग होने तक कई सीटों पर प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों के बीच भी बहस और मारपीट होने लगी. एफआईआर भी दर्ज कराई गई. ऐसा लग रहा था जैसे लड़ो या मरो. इसके बावजूद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कांग्रेस वह जादुई आंकड़ा 116 हासिल कर पाएगी, जिसके लिए वह चार चुनावों से तरस रही है? या फिर बीजेपी सत्ता में लौटेगी?

mp election 2023
mp election 2023

Madhya Pradesh Assembly Election Data Analysis- कांग्रेस के एक जिम्मेदार नेता ने कहा, पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. बीजेपी के एक बड़े नेता की मानें तो संगठन के आंतरिक विश्लेषण से पता चला है कि पार्टी 121 सीटों के साथ वापसी कर रही है.

जादुई नंबर का सवाल

Madhya Pradesh Assembly Election Data Analysis- 2003, 2008 और 2013 में बीजेपी ने भारी बहुमत के साथ सरकार बनाई। लेकिन, 2018 में कांटे की टक्कर हुई। हालांकि कांग्रेस को 114 वोट ज्यादा मिले, लेकिन बीजेपी को 109 सीटें मिलीं। कोई भी पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 116 सीटें हासिल नहीं कर पाई. कांग्रेस की सरकार बनी. डेढ़ साल बाद कांग्रेस सरकार गिर गई और बीजेपी की शिवराज चौहान सरकार वापस आ गई. अब सवाल ये है कि क्या कांग्रेस इस बार ये जादुई आंकड़ा हासिल कर पाएगी?

अनूपपुर जिले की 3 सीटों का शॉकिंग इतिहास: 2008 से 2018 तक सियासी पिच पर जनता की साइलेंट बैटिंग, जानिए पुष्पराजगढ़-कोतमा में कैसे ‘क्लीन बोल्ड’ करती है पब्लिक ?

प्रमुख सियासी फैक्टर

Madhya Pradesh Assembly Election Data Analysis- कई जगहों पर सत्ता विरोधी रुझान सामने आये. भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी दिखी, वहीं कांग्रेसी आक्रामक दिखे. कई लोगों को बीजेपी का सीएम चेहरा सामने न रखना पसंद नहीं आया. मतदाता यह कहते पाए गए कि मप्र के मन में मोदी का मतलब यह नहीं कि मोदी मप्र के मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार से तुलना करने लायक कोई चेहरा होता.

Madhya Pradesh Assembly Election Data Analysis- बीजेपी की सबसे बड़ी उम्मीद लाडली ब्राह्मण योजना नजर आ रही थी. महिलाएं बीजेपी के साथ दिखीं. ऐसी अपील किसी अन्य मामले में देखने को नहीं मिली. महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है. बीजेपी इसे अपने पक्ष में मान रही है. कर्मचारी कांग्रेस के पुरानी पेंशन के वादे से प्रभावित दिखे। मुस्लिम मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया. एक दर्जन सीटों पर बागी उम्मीदवार मुख्य मुकाबले में दिखे.

ज्यादा वोटिंग…सत्तारूढ़ दल को फायदा

Madhya Pradesh Assembly Election Data Analysis- 2003 के बाद से हर चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ा है. 2018 के चुनाव को छोड़कर हर बार इसका फायदा सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में गया. पिछले चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस को पांच सीटें ज्यादा मिलीं लेकिन वोट बीजेपी को ज्यादा मिले. विश्लेषक कह रहे हैं कि इस बार सामान्य वोटों में बढ़ोतरी कांग्रेस के पक्ष में जा सकती है लेकिन अगर महिला वोटों का प्रतिशत बढ़ता है तो इसका फायदा बीजेपी के पक्ष में जाने की उम्मीद है.

विद्रोहियों से जूझ रहे दिग्गज

Madhya Pradesh Assembly Election Data Analysis-लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और पूर्व सीएम कमल नाथ के क्षेत्र में कोई उलटफेर नहीं हो रहा है. लेकिन, बाकी हिस्सों में तस्वीर अलग है. चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के ज्यादातर दिग्गज मंत्री और सांसद कांटे की टक्कर में नजर आए. कई सीटों पर बसपा-सपा आमने-सामने दिखीं, जिससे कुछ जगहों पर बीजेपी-कांग्रेस को नुकसान होता नजर आया.

Madhya Pradesh Assembly Election Data Analysis- बीजेपी विरोधी वोट कांग्रेस को गए हैं. बीजेपी को कई जगहों पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. दूसरे दलों से लड़ने वाले बागी नेताओं ने अपनी जीत न होते देख अपनी पुरानी पार्टी के प्रत्याशियों की हार पर ध्यान केंद्रित कर दिया है. जबलपुर संभाग की ऐसी कई सीटों पर कांग्रेस को फायदा मिल सकता है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button