मध्यप्रदेशशिक्षास्लाइडर

नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाते मिला शिक्षक: डिंडौरी में लोगों ने कहा- कभी-कभार स्कूल आते हैं, अब होगी कार्रवाई

MP Dindori Headmaster Anant Ram Uike in a drunken state: एमपी के डिंडोरी के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने का मामला सामने आया है। वह बच्चों का बैग सिर पर रखकर क्लास में घूमता भी नजर आ रहा है। 16 अगस्त का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। गांव के सरपंच का कहना है कि शिक्षक कभी-कभार ही स्कूल आता है। जब आता है तो नशे में रहता है। उसके खिलाफ एक साल पहले भी शिकायत की गई थी। आज तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मामला समनापुर ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल का है। यहां हेडमास्टर अनंत राम उइके पदस्थ हैं। बीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) शशि भूषण बघेल का कहना है कि शिक्षक के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

डिंडौरी में यात्री बस ने स्कूटी को रौंदा: एक छात्र की मौत, दूसरा घायल, कोचिंग से वापस जा रहे थे घर

स्कूल में 77 बच्चे पढ़ते हैं

अतिथि शिक्षक कमलेश कुशराम ने बताया कि अनंत राम कभी-कभार ही स्कूल आता है, वह भी नशे में रहता है। प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला को मिलाकर यहां 77 बच्चे पढ़ते हैं। एक शिक्षक मनीराम धुर्वे और दूसरे सुखराम मरावी हैं। इनके खिलाफ कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई है।

सरपंच ने कहा- एक साल पहले भी की गई थी शिकायत

ग्राम पंचायत अजगर के सरपंच राम कुमार बिंदिया ने बताया कि हेडमास्टर अनंत राम उइके जब भी आते हैं तो पूरे महीने के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके चले जाते हैं। एक शिक्षक मनीराम धुर्वे भी शराब पीकर स्कूल आते हैं। एक अन्य शिक्षक सुखीराम मरावी बीमार रहते हैं। मैंने एक साल पहले भी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा था। लेकिन बीईओ ने कोई कार्रवाई नहीं की।

डिंडौरी में मां-बेटे की लाश की कहानी: अचानक कैसे लापता हो गईं 2 जिंदगियां, जानिए अब तक की रहस्यमी स्टोरी ?

सहायक आयुक्त ने कहा- जांच कराएंगे

जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने कहा है कि हम डीओ और बीआरसी से जांच कराएंगे। अगर उन्होंने शराब पी है तो उनका मेडिकल कराया जाएगा। अगर पुष्टि होती है कि वे सरकारी काम के दौरान नशे में थे। तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके पहले दो बार शिकायत की गई थी लेकिन वे झूठी निकलीं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button