जुर्मस्लाइडर

प्रसूति सहायता योजना में फर्जीवाड़ा, 2 लोगों पर FIR: ANMA खंड लेखा प्रबंधक और ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध, कलेक्टर ने की कार्रवाई

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमपुर में बीते दिनों मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना के भुगतान में अनियमितता करने का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर जांच कराई गई है. जांच में दोषी पाये जाने पर कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देश के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर ललित राजपूत और ग्राम मड़ियारास निवासी संतोष ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. एएनएमए खंड लेखा प्रबंधक और ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी की भूमिका को भी संदेहास्पद है. जिसकी जांच होगी.

प्रसूति सहायता योजना के भुगतान में अनियमितता बरतने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ सीएमएचओ ने शाहपुर थाना में शिकायत की थी. शाहपुर पुलिस शिकायत के आधार पर दो व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. शाहपुर थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है. जांच के आधार पर धारा और भी बढ़ने की संभावना है.

कलेक्टर मिश्रा ने इस प्रकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमपुर के जिम्मेदार अधिकारी पर भी अपराधिक जवाबदेही का निर्धारण कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और प्रकरण में लिप्त जवाबदेह सभी शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. कलेक्टर ने दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश उक्त प्रकरण की जांच के लिये गठित कमेटी से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दिये हैं. मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना के तहत भुगतान में हुई अनियमितता का मामला प्रकाश में आते ही कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में कमेटी कर इसकी विस्तृत जाँच के आदेश दिये थे.

MP में कागजों में हो गया प्रसव! प्रसूति सहायता योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, CMHO ने भी माना, लेकिन एक्शन से कतरा रहे साहब

तीन सदस्यों की सयुंक्त जांच समिति में जिला कोषालय अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल थे. सयुंक्त जाँच समिति द्वारा शिकायतों जांच के दौरान अनमोल पोर्टल पर दर्ज एंट्री के अनुसार हितग्राहियों से चर्चा की गई. हितग्राहियों ने जाँच समिति को बताया कि ग्राम पंचायत मड़ियारास में निवास करने वाले सन्तोष ठाकुर द्वारा उनसे संपर्क कर आधार कार्ड समग्र आईडी एवं बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर उनके खाते में 16 हजार रुपये की राशि प्राप्त होने पर 4 हजार से 12 हजार रुपये की राशि वापस ले ली गई थी.

जांच में समिति ने उपलब्ध डेटा का भौतिक सत्यापन करने पर पाया कि कुछ हितग्राही स्थानीय पीएचसी या सीएचसी के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के नहीं है. कई अपात्र हितग्राहियों की एंट्री भी अनमोल पोर्टल पर कर दी गई है. इसके साथ ही माह अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक प्रसूति सहायता योजना के लाभान्वित हितग्राहियों के डेटा सत्यापन में अपात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिये जाने की पुष्टि भी जांच में हुई.

फील्ड में पदस्थ अमले की यूजर आईडी एवं पासवर्ड का इस्तेमाल कर ललित राजपूत एवं सन्तोष ठाकुर द्वारा फर्जी तरीके से राशि का दुरुपयोग किया जाना भी जांच में पाया गया. सयुंक्त जाँच समिति द्वारा इस मामले में कुल 148 प्रविष्टियों का मिलान एवं सत्यापन किया गया. इनमें 72 अपात्र प्रविष्टियों में गलत आहरण होना पाया गया.

समिति द्वारा कलेक्टर को प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन में मुख्यमंत्री प्रसूति सहायता योजना के भुगतान के विभिन्न चरणों में एएनएमए खंड लेखा प्रबंधक और ब्लॉक प्रोग्राम अधिकारी की भूमिका को भी संदेहास्पद बताया है. इसके साथ ही समिति ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा इस मामले में पर्यवेक्षण नहीं किया जाना प्रमाणित पाया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: