प्रधानमंत्री जन मन योजना से कोई भी वंचित नहीं रहेगा: डिंडौरी जिला पंचायत CEO ने कहा- 79 गांवों में दोबारा होगा सर्वे, आदिवासियों को मिलेगा योजना का लाभ
Pradhan Mantri Jan Man Yojana Dindori: गणेश मरावी, डिंडोरी। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर डिंडौरी जिले में चल रहे स्वीप प्लान और प्रधानमंत्री जन मन योजना के बारे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह ने बैठक कक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इसमें सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला आदिवासी मौजूद रहे।
कोई भी परिवार जन मन योजना से वंचित नहीं रहेगा
जिला पंचायत सीईओ ने चर्चा में बताया कि पिछले कुछ दिनों से अखबारों और मीडिया में जनमन योजना की खबरें दिखाई जा रही हैं। जिले की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा एवं भारिया परिवार का कोई भी सदस्य इस योजना के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए हमारा प्रयास जारी है।
सरकार ने जन मन योजना के लिए जिले के 356 गांवों का चयन किया है। जनजातीय विभाग मंत्रालय की ओर से तकनीकी दिक्कतों के कारण 79 गांवों में शो नहीं हो पा रहे हैं। शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है।
सहायक आयुक्त ने कहा- एक सप्ताह में सत्यापन पूरा कर लिया जाएगा
सहायक आयुक्त संतोष शुक्ला ने बताया कि जिले के 356 ग्रामों में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा एवं भारिया के लगभग 09 हजार 455 परिवार हैं। इनकी जनसंख्या 50 हजार 464 है। विभाग ने अब तक 42724 लाभुकों का केवाईसी किया है। 36249 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।
49070 लाभार्थियों का आधार कार्ड। 46206 लाभार्थियों के जनधन खाते खोले गए हैं। 49 852 हितग्राहियों के जाति प्रमाण पत्र बनाये गये हैं। 5901 लाभार्थियों के किसान क्रेडिट कार्ड, 7294 लाभार्थियों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभ तथा 9239 परिवारों के राशन कार्ड बनाये गये हैं।
पोर्टल पर नजर नहीं आ रहे 79 गांवों का पुन: सत्यापन कार्य कराया जा रहा है। कुछ जगहों पर नेटवर्क की समस्या है, फिर भी एक सप्ताह के अंदर काम पूरा कर लिया जायेगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS