एकतरफा प्यार का मामला: सरेराह मनचले युवक ने पकड़ा लड़की का हाथ, छेड़छाड़ से परेशान होकर कॉलर पकड़ ले जा रही थी थाने, हाथ छुड़ाकर भाग निकला आशिक
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में एक युवती को मनचला युवक सरेराह परेशान कर रहा था. युवती परेशान होकर युवक का काॅलर पकड़कर पुलिस के हवाले करने ले जा रही थी, लेकिन वो मौका पाकर युवती से हाथ छुड़ाकर भागने में कामयाब हो गया है. इस दौरान काफी संख्या में लोग थे, वो चाहते तो युवक को पकड़ सकते थे, लेकिन सब तमाशा देखते रह गए. वहीं सुबह से लेकर रात तक पुलिस भी तैनात रहती है, लेकिन इस बीच पुलिस नजर नहीं पड़ी.
ये है पूरा मामला
जिला मुख्यालय स्थित जबलपुर बस स्टैंड में बैदरा निवासी दुख्खु मरावी एक युवती का पीछा कर हाथ पकड़ रहा था. युवती ने युवक से परेशान होकर काॅलर पकड़ी और थाना ले जा रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बताया गया कि एक साल पहले युवती के घर वालों ने इसी युवक से शादी के लिए बात की थी, लेकिन युवक के द्वारा एटीएम से पूरा पैसा निकालने और मारपीट करने के कारण से शादी के लिए तोड़ दी गई थी. युवती ने बताया कि 1 साल से परेशान कर रहा है. गाली गलौज और मर्डर करने की धमकी देता है. इस मामले को लेकर महिला थाने में पूर्व में शिकायत की थी, लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गई है.
नौकरी की तलाश में निकली थी युवती
युवती ने बताया कि नौकरी की तलाश में अपने दोस्त के साथ में आई थी. पढ़ाई करने बाद घर में नहीं बैठ सकती, इसलिए जाॅब ढूंढ़ने निकली थी. जैसे ही जिला मुख्यालय के जबलपुर बस स्टैंड के पास पहुंची थी वैसे ही युवक आया और पीछे से हाथ पकड़ रहा था.
आरोप है कि युवती के दोस्त को युवक गाली गलौच कर रहा था. इसी बात को लेकर युवती ने युवक को पकड़ा और थाने ले जा रही थी. लेकिन मौके से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS