राम मंदिर बनाना पैसे की बर्बादी, चर्च बनवाओ: किंग जॉर्ज स्कूल के शिक्षक ने की टिप्पणी, हिंदूवादी संगठन ने जमकर किया हंगामा, दो टीचर बर्खास्त
Teacher said- Building Ram temple is waste of money, get church built: मध्यप्रदेश के देवास जिले के किंग जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल की एक छात्रा ने वहां के एक शिक्षक पर राम मंदिर पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद शनिवार को स्कूल में हंगामा मच गया. ‘राम-राम’ संस्था के सदस्यों ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधन से आपत्ति जताई. उन्होंने आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की.
राम मंदिर बनाना वेस्ट ऑफ मनी है. मंदिर बनाना फालतू है. इस रुपए को गरीबों में बांटना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा चर्च बनवाओ. चर्च के अंदर जाकर पढ़ाई करो. जितने भी शासकीय सर्वेंट हैं, यह सारे रिश्वत लेते हैं. ऐसी टिप्पणी करने का आरोप है.
संस्था ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. इस पर पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है. मामले को तूल पकड़ता देख स्कूल प्रबंधन ने दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है.
स्कूल में कक्षा 9 के छात्रों ने बताया कि ‘दो-तीन दिन पहले सुधांशु सर सामाजिक विज्ञान की क्लास ले रहे थे. मंदिरों से जुड़े विषयों को पढ़ाते हुए उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के खिलाफ बोला. सुधांशु सर लगातार हिंदू धर्म के खिलाफ कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. जब हमने विरोध किया तो उन्होंने हमें टीसी देकर स्कूल से बाहर जाने को कहा. हमने अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी दी.
एक अन्य छात्र ने कहा कि हमें स्कूल में तिलक लगाकर आने की भी इजाजत नहीं है. जब मैंने स्कूल में जय श्री राम का नारा लगाया तो हमारी टीचर सोनी (रेखा) ने मुझे थप्पड़ मार दिया. मेरा सिर दीवार से टकरा दिया.
परिजनों ने मामले की जानकारी धार्मिक-सामाजिक संगठन ‘राम-राम’ के सदस्यों को दी. जिसके बाद शनिवार को संस्था के पदाधिकारी शैलेन्द्र पंवार अपने साथियों के साथ स्कूल पहुंचे. वहां उन्होंने प्रिंसिपल अलका कनौजिया और प्रबंधन के सामने दोनों शिक्षकों के रवैये पर आपत्ति जताई. उन पर कार्रवाई करने की मांग की.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS