देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसका लाइव वीडियो सामने आया है. तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक सड़क पार कर रहे एक घुड़सवार से टकरा जाते हैं. फिर दोबारा नहीं उठ पाते. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. यह घटना एबी रोड मिश्रीलाल नगर चौराहे की है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक सड़क पार कर रहे एक घुड़सवार से टकरा जाते हैं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घोड़ा भी जमीन पर गिर पड़ा. उसमें सवार घुड़सवार और घोड़ा दोनों तो तुरंत खड़े हो जाते हैं.
कुत्ते की हत्या पर सजा: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 1 साल की सजा, जानिए कैसे किया था मर्डर
लेकिन बाइक सवार युवक वहीं बेहोश पड़े रहते हैं. जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां अमन सिंह नामक युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और एक अन्य युवक शुभम मालवीय को गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि यह घटना पांच दिन पहले शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे हुई थी. जिसका सीसीटीवी वीडियो गुरुवार को अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
मौत के तालाब में 3 लाशें: नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक किस रफ्तार से बाइक चला रहा था. जिससे चौराहे पर भी वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया. जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS