जुर्मनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में चप्पल कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज: कर्मचारी संगठनों ने निकाली रैली, पूर्व जनपद अध्यक्ष समेत कई लोगों पर FIR, एक्शन नहीं होने पर कलम बंद हड़ताल की चेतावनी

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में 7 मार्च को करंजिया में पदस्थ सहायक यंत्री पंकज सिंह परिहार की पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते ने चप्पल से पिटाई कर दी थी। जिस पर पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष समेत दो अन्य साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शासकीय कर्मचारी संगठनों ने रैली निकालकर तहसीलदार को आवेदन दिया है।

डिंडौरी में महिला ने SDO को चप्पल से पीटा: पूर्व जनपद अध्यक्ष बोली- क्यों तमाशा दिखा रहे, तुम ही हो बस और कोई अधिकारी नहीं है क्या, जानें क्या है पूरा माजरा ?

डिंडौरी में चप्पल कांड वाली महिला की बढ़ी मुसीबत: SDO को मारी थी चप्पल, बोली थी- तुम यहां नौकरी नहीं कर सकोगे, जानिए कितने पर FIR दर्ज ?

बताया जा रहा है कि इनके साथ में और व्यक्ति थे, उन पर मामला दर्ज नहीं किया गया है। आरोप है कि मामला दर्ज कराने के लिए दिए गए पत्र में वर्तमान जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे का भी नाम है, लेकिन पुलिस ने वर्तमान जनपद अध्यक्ष खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है।

मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनर्स एसोसिएशन संघ ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और वारदात के दौरान शामिल अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर कलेक्टर और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। कार्रवाई नहीं होने के दशा में कलम बंद हड़ताल की चेतावनी दी है।

दस्तावेज फाड़ने और रुपये छीनने का आरोप

आरोप है कि आरोपियों ने शासकीय सेवक के साथ गंदी गंदी गाली गलौज कर मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर झीना झपटी किया है। साथ ही जेब में रखे राशि करीब 6-7 हजार रुपये और शासकीय दस्तावेज छीनकर फाडने और जान से मारने की धमकी दी गई है।

घटना को अंजाम देने के लिए बनाया गया योजना

पंकज सिंह परिहार सहायक यंत्री जनपद पंचायत करंजिया ने बताया कि पूर्व जनपद अध्यक्ष रंजीता परस्ते, मोती मरावी, राधे पटले और अध्यक्ष जनपद पंचायत करंजिया चरण सिंह धुर्वे ने मिलकर घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाया था। वहीं अन्य व्यक्ति भी गाड़ी में सवार थे।

वहीं, घटना 7 मार्च 2024 की है। करीब शाम करीब 4 बजे सहायक यंत्री ने अपने अधिनस्थ उपयंत्रियों की बैठक ली। बैठक में प्राप्त आंकड़ों का परीक्षण करने लगे। इस तरह कार्यालय में करीब 9:15 बज गए थे।

घर पहुंचते ही अधिकारी से झीना झपटी

बताया गया कि शासकीय वाहन से अपने घर की ओर कार्यालय से रवाना हुए थे। जैसे ही आवेदक अपने घर के दरवाजे पर पहुंचकर वाहन से उतरा वैसे ही वहां पूर्व से मोबाइल फोन पर बात करता हुआ एक आदमी आया और आवेदक का हाथ पकड़कर कहने लगा कि हमारा वाहन सामने खड़ा है। उसके अंदर चलो तब आवेदक वाहन के अंदर जाने से मना कर दिया।

गाड़ी में नहीं जाने पर की मारपीट

आरोप है कि गाड़ी की तरफ नहीं जाने पर पूर्व जनपद अध्यक्ष के साथ एक और व्यक्ति आया और पूर्व अध्यक्ष रंजीता ने चप्पल उतार कर एसडीओ के साथ मारपीट करने लगी। हाथ पकड़कर गाड़ी के तरफ जबरन ले जाने का प्रयास करने लगी। जब उनकी गाड़ी की ओर से जाने से मना कर दिया, तो रंजीता परस्ते ने कहा कि मेरे तालाब के बिलों में हस्ताक्षर कर मुझे दो तो आवेदक बोला कि बिल तो मेरे पास नहीं है, बिल उपयंत्री के पास होंगे।

मैं उसे बिल लेकर बुलाता हूं, तब आवेदक अपने उपयंत्री सुनील हरमन को फोन से रंजीता परस्ते के बिल को लेकर आने को कहा। इसी बीच में इसके द्वारा जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे को भी फोन कर बुलवा ली आवेदक के हाथ में रखे शासकीय दस्तावेज माप पुस्तिका छीनकर फाड़ दिया। चरण सिंह धुर्वे के आते ही गंदी गंदी गाली गलौज कर कह रहा था कि तुम हम जनप्रतिनिधियों को निर्माण कार्यों से राशि बचाकर देते नहीं हो, जबकि निर्माण कार्यों की राशि में हमारा भी हक है। मौडम के बिल में दस्तखत करो उस समय अन्य अनावेदकगण घेराबंदी कर आवेदक को घेरकर खड़े हुए थे। मोबाइल से वीडियो बना रहे थे।

मध्यप्रदेश इंजीनर्स डिप्लोमा एसोसिएशन ने की मांग

आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ-साथ इन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। जिससे शासकीय योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन के लिए जिले में कार्यरत अभियंता साथियों में सुरक्षा का भाव पैदा हो सके। 2 दिन में उचित कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन संघ को धरना प्रदर्शन और काम बंद करना करना पड़ेगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button