जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

रिकवरी एजेंट की हत्या: MP के जंगल में हाथ-पैर बंधे मिले शव, 2 दिन पहले लावारिस हालत में मिली थी बाइक

MP Chhindwara recovery agent murdered: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जुन्नारदेव के स्पंदना सप्लाई बैंक में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करने वाले युवक की हत्या कर दी गई है. तीन दिन से लापता युवक का शव डुंगरिया के कोठी के जंगल में मिला है. मृतक के हाथ बंधे हुए थे. तीन दिन होने के कारण शव काफी सड़ चुका था, जिससे चोटों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की, मृतक की बाइक दो दिन पहले यहीं के पास लावारिस हालत में मिली थी. घटना के संबंध में जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि अजय पुत्र संतलाल मालवी (22 वर्ष) अमरवाड़ा के झिलमिली में रहता था. वह जुन्नारदेव के स्पंदना सप्लाई बैंक में रिकवरी एजेंट का काम करता था. परिजनों के मुताबिक अजय तीन दिन पहले 2 अक्टूबर को रिकवरी के लिए दमुआ के लिए निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं लौटा.

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

एक दिन बाद दमुआ के झरने में लावारिस हालत में उसकी बाइक मिलने पर परिजनों ने दमुआ थाने में लिखित में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन, शनिवार को डुंगरिया के कोठी जंगल में हाथ बंधे हुए शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, वहीं मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

दो बजे बंद हो गया था मोबाइल

अंजय जुन्नारदेव स्थित स्पंदना सप्लाई बैंक में लंबे समय से रिकवरी एजेंट के तौर पर काम कर रहा था। यह समूह फाइनेंस का काम करता है। रोजाना की तरह अजय दो अक्टूबर को बैंक से यह कहकर निकला कि वह रिकवरी के लिए जा रहा है।

इसके बाद उसने दो बजे बैंक कर्मचारियों से आखिरी बार बात की और फिर वह गायब हो गया। इसके बाद पुलिस को तीन अक्टूबर को दमुआ के झरने में उसकी बाइक लावारिस हालत में मिली। बाइक बरामद होने के बाद से ही किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी।

एक लाख रुपए वसूले थे

अजय हर महीने पहले सप्ताह में वसूली के लिए निकलता था। इस बार जब वह बाहर गया तो उसकी हत्या कर दी गई। लापता होने से पहले बैंक कर्मचारियों ने उससे आखिरी बार दो बजे बात की थी। तब मृतक ने उनसे कहा था कि उसे करीब एक लाख रुपए वसूलने हैं।

ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि या तो लूट की नीयत से या फिर वसूली का दबाव बनाने के लिए अजय की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया। पुलिस भी मामले को हत्या मान रही है। लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहने से इनकार कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button