जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशशिक्षास्लाइडर

MP में बिक रहे बोर्ड परीक्षा के पेपर ? 10वीं-12वीं बोर्ड के पेपर बेच रहे थे 2 शातिर, जानिए कैसे पकड़े गए ?

MP Board Exam 2024 Date: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 05 फरवरी 2024 से शुरू होगी। हालांकि, परीक्षा अभी शुरू नहीं हुई है और पेपर लीक के नाम पर धोखाधड़ी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में भोपाल क्राइम ब्रांच ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के लोगो का इस्तेमाल कर टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चों को 10वीं-12वीं के पेपर दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

MP Board Exam 2024 Date: दरअसल, दोनों आरोपी माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर बच्चों को 10वीं-12वीं का पेपर देने का झांसा देकर ठग रहे थे. इन आरोपियों ने बच्चों को झांसे में लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल, MP BOARD OFFICIAL< MP BOARD PAPER LEAKES आदि नाम से टेलीग्राम ग्रुप तैयार किए थे.

अयोध्या की तरह जगमगाई महाकाल की नगरी: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर जश्न में डूबा मध्यप्रदेश, मंदिर में बंटेगी 11 क्विंटल मिठाई

तुरंत कार्रवाई की गई

MP Board Exam 2024 Date: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल के सहायक ने बताया कि पुलिस थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल को शिकायत मिली थी कि एमपी बोर्ड भोपाल के लोगो और नाम से टेलीग्राम ग्रुप बनाकर उसमें पैसे जमा कराए जा रहे हैं.

MP Board Exam 2024 Date: बच्चों को 10वीं और 12वीं क्लास के पेपर देने का नाम. वितरित किये जा रहे थे. गौरतलब है कि अगले महीने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गयी है.

22 जनवरी को भारत में राम दिवाली: रामलला की होगी प्राण प्रतिष्ठा, 10 लाख दीपों से जगमगाएगी अयोध्या, MP से भेजा गया 2000 क्विंटल फूल

पेपर लीक रोकने के लिए बोर्ड को ये कदम उठाने चाहिए

  • परीक्षा केंद्रों पर अब कलेक्टर प्रतिनिधि तैनात होंगे।
  • पेपर डिलीवर करने वाले लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
  • गोपनीयता का उल्लंघन करने पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल की जेल
  • मंडल ऐप भी तैयार किया गया है.

इसमें करीब 17 लाख छात्र हिस्सा लेंगे

  • एमपीबीएसई टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी.
  • 28 फरवरी तक चलेगी. पहला पेपर हिंदी का होगा.
  • एमपीबीएसई टाइम टेबल के मुताबिक 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी.
  • 5 मार्च 2024 तक चलेगी.
  • पहला पेपर हिंदी से शुरू होगा.
  • दोनों परीक्षाओं में करीब 17 लाख छात्र शामिल होंगे.

MP Board Exam 2024 Date: Madhya Pradesh Board of Secondary Education examination for class 10th and 12th will start from 05 February 2024. However, the examination has not started yet and fraud in the name of paper leak has already started. In this series, Bhopal Crime Branch has arrested two accused who created a group on Telegram using the logo of the Board of Secondary Education and extorted money in the name of getting children’s 10th-12th papers.

MP Board Exam 2024 Date: Actually, both the accused were duping children by creating a group on Telegram in the name of Board of Secondary Education on the pretext of giving them 10th-12th paper. These accused had created Telegram groups with the names Secondary Education Board, MP BOARD OFFICIAL < MP BOARD PAPER LEAKES etc. to deceive children.

immediate action was taken

MP Board Exam 2024 Date: According to media report, Assistant of Cyber Crime Branch District Bhopal said that Police Station Crime Branch District Bhopal had received a complaint that money is being deposited in a Telegram group in the logo and name of MP Board Bhopal. .

MP Board Exam 2024 Date: Name of 10th and 12th class papers to be given to children. were being distributed. It is noteworthy that examinations for class 10th and 12th are to be conducted next month. Taking this seriously, immediate action has been taken.

The board should take these steps to stop paper leaks

Now collector representatives will be deployed at the examination centres.
People delivering paper will not be able to use mobile phones.
Fine up to Rs 10 lakh and 10 years jail for violation of confidentiality
Mandal app has also been prepared.

About 17 lakh students will participate in this

According to MPBSE time table, 10th board exam will start from 5th February.
Will run till 28th February. The first paper will be of Hindi.
According to MPBSE time table, 12th board exam will start from 6th February.
Will run till March 5, 2024.
The first paper will start from Hindi.
About 17 lakh students will appear in both the examinations.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button