भोपाल। मध्य प्रदेश में पांच दिन की कार्य प्रणाली लागू कर दी गई है. ऐसा कोरोना वायरस से बचाव और बचाव को देखते हुए किया गया है.
अब पांच दिन की कार्य प्रणाली 30 जून तक जारी रहेगी. सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे सरकारी कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक अधिकारी व कर्मचारी काम करेंगे.
पहले यह आदेश 31 मार्च तक लागू था. अब समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है.
22 अक्टूबर 2021 को कोविड के बीच पांच दिवसीय कार्य प्रणाली लागू की गई थी, जो अभी भी जारी है.