जुर्मनई दिल्लीस्लाइडर

बुझ गए घर के चार चिराग: टॉफी खाने से 4 बच्चों की अचानक मौत, 4 लाश देखकर मचा कोहराम, परिवार में पसरा मातम

Kushinagar Poisonous Toffee: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार सुबह 4 बच्चों की अचानक मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे की वजह बनी जहरीली टॉफी. बच्चों की पहचान 6 साल की मंजना, 3 साल की स्वीटी, 2 साले के समर और 5 साल के आयुष के रूप में हुई है.

घर के बाहर पड़ी मिली थी टॉफी
घटना के संबंध में परिवार वालों का कहना है कि सुबह 6.00 बजे बच्चे सोकर उठे थे और घर के बाहर खेलने चले गए. दरवाजे पर ही उन्हें कुछ सिक्के और टॉफी बिखरी हुई मिली थी. बच्चों ने उन्हें बटोर लिया और टॉफी खोलकर खाने लगे. कुछ समय में ही वह अचेत हो गए. उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी मृत्यु हो चुकी थी.

तंत्र-मंत्र के एंगल से भी होगी जांच
मामला कसया थानाक्षेत्र का है. मरने वाले सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम है. इनमें दो बच्चे और दो बच्चियां शामिल हैं. परिजनों की मानें जमीन पर पड़ी टॉफियां खाते ही एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मौके पर पहुंचे एसपी कुशीनगर ने मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया. पुलिस इस मामले में तंत्र मंत्र के एंगल से भी जांच करने की बात कर रही है. उधर मृतक बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे यूपी पुलिस के लिए बने सिरदर्द, नहीं आ रहे हाथ

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
कुशीनगर में बच्चों के टॉफी खाने से हुई मौत मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता के निर्देश दिए और जांच के भी निर्देश दिए हैं.

Show More
Back to top button