सिंधिया समर्थक ने छोड़ा BJP का साथ: 200 गाड़ियों का काफिला पहुंचा भोपाल, अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में हुए शामिल

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर शुरू हो गया है. असंतुष्ट नेता पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं. हाल ही में बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए. गुरुवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक शिवपुरी के बड़े नेता रघुराज धाकड़ ने बीजेपी छोड़ दी है. अब वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. चुनाव से पहले कांग्रेस अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई है.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए धाकड़ समाज के नेता रघुराज सिंह धाकड़, चंदेरी से जयपाल सिंह यादव, यदुराज सिंह यादव, कैलाश धाकड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस तरह लगातार बीजेपी को झटके पर झटका लग रहा है.
धाकड़ को शिवपुरी की कोलारस विधानसभा से बड़ा चेहरा माना जाता है. धाकड़ 200 गाड़ियों के काफिले के साथ कमलनाथ के आवास पहुंचे. राकेश गुप्ता और बैजनाथ यादव के बाद रघुराज सिंह कांग्रेस में शामिल होने वाले क्षेत्र के तीसरे बड़े नाम होंगे.
कांग्रेस में शामिल होने पर धाकड़ ने कहा कि मैं हमेशा कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित रहा हूं. जैसे कोई बड़ा विस्फोट होता है तो सब तितर-बितर हो जाते हैं, वैसे ही हमारी सरकार गिरने के बाद लोग इधर-उधर बिखर गये. हमने तो सिर्फ कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.
हम आज तक कभी किसी के दरवाजे पर नहीं गए. मैंने 32 वर्षों तक कांग्रेस में सेवा की है. हमारे क्षेत्र में ज्यादातर विधायक कांग्रेस के रहे हैं. इस बार भी हम यही संकल्प ले रहे हैं कि कांग्रेस का विधायक बनाएंगे. टिकट किसी को भी मिले, उसे कांग्रेस का विधायक बनाने का प्रयास किया जाएगा.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS