जिले की दो सीटों पर 80.92% मतदान: डिंडौरी में 81.97% और शहपुरा में 79.94% वोटिंग
Voting LIVE Update in Shahpura and Dindori assembly of MP: गणेश मरावी, डिंडौरी। डिंडौरी जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों खूब वोटिंग हुई। जिले में अब तक 80.92% वोटिंग हो चुकी है। डिंडौरी सीट पर 81.97% और शहपुरा में 79.94% मतदान हो चुका है। नक्सल संभावित 40 केंद्रों में 94 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
इससे पहले दोपहर तीन बजे तक डिंडौरी सीट पर 71.06% और शहपुरा में 71.93% मतदान हुआ था। दोपहर 1 बजे तक जिले में 53.14% वोटिंग हो चुकी थी। इसमें डिंडौरी सीट पर 52% और शहपुरा में 53% वोटिंग थी।
Voting LIVE Update in Shahpura and Dindori assembly of MP: जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। डिंडौरी जिले में मतदाताओं की संख्या 5 लाख 14 हजार 359 है। जिसमें से सबसे अधिक मतदाता महिलाओं की है। इससे कम पुरुषों की संख्या है।
5 लाख से अधिक मतदाता चुनेंगे विधायकों का भविष्य
5 लाख से अधिक मतदाता विधायक की कुर्सी का फैसला करेंगे। मतदाताओं में से पुरुषों की संख्या 256182, महिलाएं 258166, थर्ड जेंडर 11, पीडब्ल्यूडी 6436 और 80 उम्र के ऊपर वाले 4520 मतदाता है। महिला मतदान केंद्रों की संख्या 49 है। जिसमें से 103 शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 24 है और 104 डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र में 25 है।
डिंडौरी में 8 प्रत्याशी मैदान में
Voting LIVE Update in Shahpura and Dindori assembly of MP: डिंडौरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस ले लिया है। फिलहाल 8 प्रत्याशी मैदान में है।
शहपुरा में 7 प्रत्याशी मैदान में
Voting LIVE Update in Shahpura and Dindori assembly of MP: शहपुरा विधानसभा से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। फिलहाल 7 प्रत्याशी मैदान में है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS