कांग्रेस उम्मीदवार के बेटे ने पूर्व सरपंच को मारी गोली: मतदान के बीच आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, हालत नाजुक

Bullet fired during assembly elections in Morena, MP: मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है। इस बीच मुरैना जिले में चुनावी रंजिश को लेकर आधा दर्जन बदमाशों ने गोली चलाकर बीजेपी समर्थक व पूर्व सरपंच को घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बीजेपी समर्थक ने कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे और उसके साथियों पर गोली चलाने आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना काेतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी समर्थक व पूर्व सरपंच खेमसिंह गुर्जर अपनी बहन के घर आया था। वापस अपने घर लौटने के दौरान गणेशपुर के शासकीय स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और बदमाश मौके से भाग निकले।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए मुरैना के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर रेफर कर दिया है। फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम लगा दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक