जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर में बुझ गया घर का चिराग: बारिश के चलते ढही दीवार, दबने से डेढ़ साल के इकलौते बेटे की मौत, घर में पसरा मातम

अनूपपुर। अनूपपुर जिले में बेमौसम बरसात के चलते दर्दनाक हादसा हो गया. बारिश की वजह से दीवार ढहने से नीचे डेढ़ साल का बच्चा दब गया और उसकी मौत हो गई. मासूम घर का इकलौता चिराग था, जो अब बुझ गया. घटना के बाद माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.

दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पसला का है, जहां डेढ़ साल का अरनव पटेल अपने घर के आंगन में खेल रहा था. पिता सतीश पटेल और मां आरती पटेल दोनों बगल के ही एक और दीवार को सुधार रहे थे.

अनूपपुर में कुल्हाड़ी किलर जीजा: LOVE से विवाद, खूनी खेल पर अंत, साले और दोस्तों पर हथियार से अटैक, जानिए खूनी संघर्ष में कितने की मौत ?

इसी बीच लगातार हो रही बारिश की वजह से पुरानी दीवार कमजोर हो चुकी थी. बच्चा खेलते-खेलते उस दीवार के पास चला गया. तभी वह दीवार ढह गई, जिससे बच्चा उसकी चपेट में आ गया. परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल अनूपपुर लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अनूपपुर में ठंडा पड़ा कानूनी डंडा ! फिर सिर उठाने लगे सूदखोर, पनपने लगी सूदखोरी की वारदातें, सूदखोंरों के मायाजाल में मंत्रीजी, SP-कलेक्टर साहब जिंदा इंसान मांग रहे मौत ?

शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर खेस ने बताया कि बच्चा जब जिला अस्पताल अनूपपुर आया, तब उसकी सांस नहीं चल रही थी. फिर भी हमने 20 मिनट तक सीपीआर अन्य तरीकों से बच्चे को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका.

अनूपपुर में 3 लाख की ठगी: मैं टीआई का रिश्तेदार हूं, बेटी की नौकरी पुलिस में लगवा दूंगा, अब बेटी शादी योग्य, फिर भी नहीं लगी जॉब

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button