शहडोल में पहाड़ से 8 फीट नीचे गिरी बाइक: दादा की मौत, पोते की हालत गंभीर, भागवत कथा सुनने जा रहे थे दोनों
An elderly man died in a road accident in Shahdol: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में रविवार सुबह को एक बाइक अनियंत्रित होकर पहाड़ से 8 फीट नीचे गिर गई। जिसमें बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव निवासी बैजनाथ बैस अपने बेटे धर्मेंद्र और पोते अमर बैस के साथ बाइक से रविवार सुबह उमरिया जिले के ताल भागवत कथा सुनने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और देवरी पहाड़ से 8 फीट नीचे जा गिरी।
इस घटना में बाइक चालक अमर के दादा बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक अमर और उसके पिता धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS