मां ने बेटे को तालाब में फेंककर मार डाला: जिगर के टुकड़े की तड़पा-तड़पाकर ली जान, जानिए क्यों हत्यारिन बनीं महिला ?
Mother murder her son by drowning him in pond in Tikamgarh: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. यहां एक मां ने अपने जिगर के टुकड़े को तालाब में डुबाकर खुद आत्महत्या कर ली. आपको बता दें कि टीकमगढ़ के महेंद्र सागर तालाब में एक बच्चे का शव मिला था. राहगीरों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी।
मासूम बच्चे को तालाब में फेंका
Mother murder her son by drowning him in pond in Tikamgarh: दरअसल, ये पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के महेंद्र सागर तालाब का है. जहां 7 मार्च 2024 को रौरैया मोहल्ला निवासी एक महिला ने अपने जिगर के टुकड़े को तालाब में फेंककर आत्महत्या कर ली थी. बेटे का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपनी मां को रात में सोने नहीं देता था, इससे तंग आकर मां ने खौफनाक कदम उठा लिया.
आरोपी मां गिरफ्तार
Mother murder her son by drowning him in pond in Tikamgarh: पुलिस के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के महेंद्र सागर तालाब में एक मासूम बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला अपने बच्चे के साथ तालाब के पास देखी गई थी.
Mother murder her son by drowning him in pond in Tikamgarh: पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो वह बातों को घुमाती रही. बाद में उसने स्वीकार किया कि उसने अपने बेटे को तालाब में डुबो कर मार डाला है. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS