छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में मां-बेटी का खौफनाक कत्ल: बंद कमरे में मिली खून से सनी लाशें, जानिए 2 महीने में कितनी हत्याएं ?

Mother and daughter murder near SP office in Kawardha: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक सूने मकान में मां-बेटी की खून से लथपथ लाश मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों का शव एसपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि मां-बेटी की हत्या की गई है. कवर्धा जिले में 2 महीने में 6 लोगों की हत्या हो चुकी है.

Mother and daughter murder near SP office in Kawardha: मां-बेटी के शव 3 से 4 दिन पुराने बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक घर में बाहर से ताला लगा हुआ था. घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

मां-बेटी को आखिरी बार गुरुवार को देखा गया था

Mother and daughter murder near SP office in Kawardha: पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि घर में पार्वती वैष्णव और उनकी तलाकशुदा बेटी वसुंधरा वैष्णव रहती थीं, जिन्हें आखिरी बार गुरुवार को देखा गया था, तब से घर पर ताला लगा हुआ है.

कमरे में मिली मां-बेटी की लाश

रायपुर फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कवर्धा पुलिस ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई. पहले कमरे में बेटी की लाश पड़ी थी और अंदर वाले कमरे में मां की लाश पड़ी थी. शव से बदबू न आए इसके लिए शरीर पर फिनाइल की गोली भी डाली गई थी. दोनों शवों को सोमवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा

Mother and daughter murder near SP office in Kawardha: डीएसपी संजय तिवारी ने बताया कि शहर की एक कॉलोनी के एक घर में मां-बेटी का क्षत-विक्षत शव मिला है. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ खुलासा हो सकेगा.

2 महीने में 6 हत्याएं, 3 बड़ी वारदातें

पहली घटना: 14-15 जनवरी की दरमियानी रात नागदबारा गांव में 3 बैगा आदिवासी परिवारों को जिंदा जला दिया गया.
दूसरी घटना – 19-20 जनवरी की रात लालपुर गांव में साधराम की गला रेतकर हत्या कर दी गई.
तीसरी घटना- 25 फरवरी को मां-बेटी की खून से लथपथ लाश मिली.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button