छत्तीसगढ़स्लाइडर

मरकाम ने ली मंत्री पद की शपथ: इन मंत्रियों के विभागों में होगा फेरबदल, जानिए किसे मिलेगी कौन सी जिम्मेदारी ?

Mohan Markam took oath as minister at Raj Bhavan: राजभवन में मोहन मरकाम ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश बघेल के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी मौजूद रहे. राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन हुआ.

CG का पहला सरकारी इंग्लिश मीडियम कॉलेज: CM Bhupesh Baghel ने किया लोकार्पण, जानिए इस साल कितने नए कॉलेज खुलेंगे ?

कैबिनेट में फेरबदल के संकेत

प्रदेश कांग्रेस संगठन और कैबिनेट में फेरबदल के बाद अब मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है. सीएम भूपेश बघेल ने इसे लेकर बहुत पहले ही संकते दे चुके हैं. वहीं कुछ मंत्रियों को नए विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

BIG BREAKING: मितानिनों के हित में BHUPESH सरकार का बड़ा फैसला, हर महीने इतने हजार मानदेय में वृद्धि की स्वीकृति

टीएस सिंहदेव को ऊर्जा विभाग का दायित्व

सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा है कि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ऊर्जा विभाग का दायित्व भी सौंपा जा सकता है. मंत्री रवींद्र चौबे से कृषि विभाग लेकर शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

CG Berojgari Bhatta: CM Bhupesh Baghel ने 66 हजार खातों में भेजा बेरोजगारी भत्ता, जिन्हें नहीं मिला पैसा वो क्या करें ?

ताम्रध्वज साहू को कृषि विभाग की कमान

वहीं सीनियर मंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि विभाग दिया जा सकता है. दूसरी ओर नए मंत्री बने मरकाम को आदिम जाति कल्याण विभाग मिलने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में आज शाम तक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.

Sonia Gandhi, विष कन्या और उबाल: BJP पर भड़क उठे CM Bhupesh Baghel, बोले-चाल, चरित्र, चेहरा सामने आ गया, जवाब दें PM MODI

मोहन मरकाम का सियासी सफर..

1990 में महेंद्र कर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली थी.

1993, 1998, 2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी भी की। लेकिन टिकट नहीं मिली.

2008 में मरकाम को पहली बार कोंडागांव सीट से चुनावी मैदान में लता उसेंडी के सामने उतारा था, जिसमें उन्हें 2771 मतों से हार का सामना करना पड़ा था.

2013 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें फिर चुनावी मैदान में उतारा। इस चुनाव में भी मरकाम को हार का सामना करना पड़ा था.

2018 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने एक बार फिर मोहन मरकाम पर भरोसा दिखाया और इस बार उन्होंने भाजपा की लता उसेंडी को भारी मतों से हराया था.

2018 में बंपर जीत के बाद कांग्रेस ने PCC के तत्कालीन अध्यक्ष भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाया, और फिर मोहन मरकाम को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button