Google का बड़ा ऐलान: आज से बंद हो जाएंगे करोड़ों Gmail अकाउंट्स, जानिए वजह
Millions of accounts will be closed from today Gmail account closed: Google ने आज 20 सितबर को करोड़ों अकाउंट बंद करने का फैसला लिया। गूगल ने अपने google ब्लाग पोस्ट के जरिए लोगों को जानकारी दी। गूगल के इस फैसले से अब करोड़ों जीमेल अकाउंट बंद हो जाएंगे।
दरअसल, दुनियाभर में करोड़ो लोगों को अपना जीमेल अकाउंट हैं। ई-मेल सर्विस का सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा यूज की जाती हैं। बहुत से लोग एक से ज्यादा ई-मेल बनाते हैं लेकिन उसका यूज नहीं करते, इन्हीं अकाउंट्स को गूगल ने बंद करने का फैलसा लिया हैं।
हैकर्स करते हैं ऐसे अकाउंट्स का इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक, गूगल ने एक ब्लाग शेयर करते हुए ये जानकारी साझा कि हैं कि लाखों यूजर्स जिन्होंने जीमेल अकाउंट को बहुत समय से उपयोग नही कर रहे हैं, ऐसे अंकाउट्स को बंद कर दिया जाएगा। कुछ लोग जीमेल में अकाउंट बनाने के बाद उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं।
ये अकाउंट्स गूगल के सर्वर में ज्यादा स्पेस घेरे हुए हैं साथ ही ऐसे अकाउंट्स का उपयोग हैकर्स अपने फायदे के लिए भी इस्तेमाल करते हैं इसलिए इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया हैं।
Google ने ब्लॉग पोस्ट कर दी जानकारी
Google ने अब करोड़ों बिना यूज किए हुए अंकाउट्स को डिलीट करने के बाद गूगल के सर्वर का स्पेस खाली हो जाएगा, जिसका फायदा नए यूजर्स को भी मिल सकता हैं।
गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि वो फिलहाल उन जीमेल अकाउंट को ब्लॉक कर देगा, जो 2 साल या इससे ज्यादा समय से यूज नहीं हुए हैं। लंबे समय तक अकाउंट यूज नहीं होने पर ये इनेक्टिव हो गए हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS