डिंडौरी में 10वीं-12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स हुए सम्मानित: IAS ने पत्रकार बन छात्र-छात्राओं से पूछे सवाल, जानिए किस-किस का हुआ सम्मान
Honoring meritorious students in Dindori: मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार की शाम दीदी कैफे परिसर में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं व संस्था प्रधान का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कलेक्टर विकास मिश्र ने सभी मेधावी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया। अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर हाथ में माइक पकड़कर पत्रकार की तरह सवाल पूछते नजर आए.
इन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
डिंडौरी विकासखंड के कनई सांगवा प्राथमिक शाला की छात्रा अनिता प्रथम, समनापुर प्राथमिक शाला दामी तितराही की छात्रा दुर्गेश्वरी द्वितीय और नवीन माध्यमिक शाला पिंड रूखी के छात्र वीरेंद्र यादव जिले में प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा 8वीं में स्तर, अमरपुर विकासखंड का नवीन माध्यमिक विद्यालय भगनवारा। रोहणी बर्मन ने दूसरा स्थान हासिल किया।
दसवीं कक्षा में महर्षि एंग्लो वैदिक एकेडमी गाड़ासरई की छात्रा काकुल साहू ने जिले में प्रथम स्थान, ध्रुव कुमार साहू, सरस्वती शिशु मंदिर गाड़ासरई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समनापुर की छात्रा नंदिनी मलगम ने गृह विज्ञान विषय में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान विषय में सेंट एंजल पब्लिक स्कूल के अमोल राय जिले में प्रथम, अक्षत शर्मा विषय में द्वितीय, गणित विषय में दुर्गावती अग्रवाल प्रथम, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी, कला समूह में श्रेया कच्छवाहा प्रथम, सीएम राइज अमरपुर , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा प्रथम स्थान पर रहा। के ओम गुप्ता.
इसी प्रकार कृषि विषय में अजय ठाकुर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय समनापुर प्रथम, वाणिज्य में गरिमा कोहली सेंट एंजेल पब्लिक स्कूल प्रथम, गृह विज्ञान में पूर्णिमा झारिया सीएम राइज स्कूल शहपुरा प्रथम स्थान पर रहे। इन सभी को कलेक्टर ने प्रमाण पत्र वितरित किये। इनके अलावा अच्छे परिणाम देने वाले संस्थानों के प्रमुखों को भी सम्मानित किया गया।
गृह विज्ञान में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नंदिनी मलगम के पिता चिल्लू मलगम खेती करते हैं। जब बेटी और पिता को मंच पर बुलाया गया तो कलेक्टर ने माइक आगे बढ़ाया और नंदिनी से पूछा कि वह क्या बनना चाहती है। तो उन्होंने जवाब दिया कि मैं पढ़ाई के बाद महिला एवं बाल विकास अधिकारी बनकर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा करूंगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS