छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

बीजेपी विधायक का विवादित बयान: कहा- धर्म परिवर्तन कराने वालों की गर्दन काट कर रख देना, हिंदुत्व की रक्षा के लिए जान भी देनी पड़े तो देना

BJP MLA Rikesh Sen controversial statement on religious conversion: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करे तो उसकी गर्दन काट दी जानी चाहिए। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद विधायक रिकेश सेन को ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, उन्होंने ये बयान हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित हिंदू युवा मंच के एक कार्यक्रम में दिया। इस दौरान विधायक ने देवी लक्ष्मी की तुलना कमल के फूल से की और कहा कि जो राम को लाया है, उसे वापस भी लाना है।

‘धर्मांतरण कराने वालों की गर्दन काट दो’

रिकेश सेन ने मंच से कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए, हिंदुत्व की रक्षा के लिए अगर अपनी जान भी देनी पड़े तो दे देना, लेकिन धर्म कभी बदलने मत देना। इस देश में जो भी धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करेगा उसका सिर कलम कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रदेश में अगर कोई शहर है जो हिंदुत्व और सनातन धर्म को आगे ले जा सकता है तो वह दुर्ग शहर है।

बीजेपी नेताओं ने बयान से दूरी बना ली

रिकेश सेन के इस भड़काऊ बयान से बीजेपी के बड़े नेताओं ने दूरी बना ली है और टिप्पणी करने से बच रहे हैं। दुर्ग से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद विजय बघेल ने कहा कि उन्होंने अभी तक ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा है। देखने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा- किसी बयान पर चर्चा नहीं करना चाहते

इस संबंध में जब कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे ऐसे किसी बयान पर चर्चा नहीं करना चाहते। अगर बात करनी है तो गरीबी, बेरोजगारी और भिलाई स्टील प्लांट पर करें। वे उस पर बोलेंगे और अपनी बात रखेंगे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button