तो क्या Shivraj Singh नहीं होंगे मुख्यमंत्री ? X पोस्ट पर राम-राम क्यों लिखा, जानिए सस्पेंस के बीच क्या हैं मायने ?
Meaning of writing Ram Ram on Chief Minister Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को खंडवा के मांधाता विधानसभा स्थित संत सिंगाजी समाधि स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने संत की समाधि पर मत्था टेका, आरती की और धूनी में आहुतियां दीं। इसके बाद लाडली ब्राह्मण सम्मेलन में उन्होंने बहनों को 10वीं की याद दिलाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस आती तो गड़बड़ हो जाती. इस दौरान उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखे राम-राम का मतलब भी बताया.
राम राम लिखने का मतलब क्या है?
Meaning of writing Ram Ram on Chief Minister Shivraj Singh Chouhan: मांधाता में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहाना के बाद अगला लक्ष्य लखपति बहाना है. सोशल मीडिया साइट पर ट्वीट की गई तस्वीर के साथ लिखा गया कैप्शन
Sofia Ansari Sexy Video: सोफिया अंसारी का बोल्ड वीडियो लीक, Black Bikini में देख बेकाबू हो रहे फैंस
संत सिंगाजी समाधि स्थल पर पहुंचे
Meaning of writing Ram Ram on Chief Minister Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा के मांधाता विधानसभा स्थित संत सिंगाजी समाधि स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने संत की समाधि पर मत्था टेका, आरती की और धूनी में आहुतियां दीं।
लक्ष्य है बहनों को करोड़पति बनाना
खंडवा के सिंगाजी धाम पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रिय बहनों को संबोधित करते हुए कहा- आज 10 तारीख है. अब हमारा लक्ष्य बहनों को करोड़पति बनाना है। सह-सहायता समूह के माध्यम से प्रत्येक बहन की आय ₹10,000 तक बढ़ाने की योजना है। प्रदेश की जनता ही मेरा परिवार है।
Neha Singh Hot Video: नेहा सिंह ने फिर बढ़ाई फैंस की धड़कनें, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे पानी-पानी…
खंडवा से रिकॉर्ड जीत की जिम्मेदारी
Meaning of writing Ram Ram on Chief Minister Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज संत की समाधि पर माथा टेककर मां नर्मदा से प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने लोकसभा चुनाव पर फिर से फोकस करते हुए कहा कि 29 सीटें जीतनी है. मैं खंडवा से रिकॉर्ड जीत हासिल करने की जिम्मेदारी आपको सौंपता हूं।
पोस्ट के कई मायने निकलने लगे
Meaning of writing Ram Ram on Chief Minister Shivraj Singh Chouhan: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जब एक्स पर तस्वीर के साथ राम-राम लिखा तो प्रदेश में इसके कई मतलब निकाले गए. जब उनसे राम-राम का मतलब पूछा गया तो उन्होंने कहा- हम गांव से हैं, सुबह राम का नाम लेकर उठते हैं. हम घर आते हैं तो राम-राम कहते हैं. राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS