ऑयल मिल में भीषण आग लगने से लपटों के साथ काला धुआं भी निकल रहा है।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित एक ऑयल मिल में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई है। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि ऊपर तक दिख रही हैं। वहीं काले धुएं का गुबार दूर से दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर हैं। हादसा सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सिरगिट्टी स्थित शिवांगी ऑयल मिल में मंगलवार दोपहर अचानक से आग लग गई। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल फायरकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। अफसरों के मुताबिक, मिल में प्रोसेसिंग का काम होता है। अन्य जगहों से भी फायरब्रिगेड बुलाई गई है।