देश - विदेशस्लाइडर

66 की उम्र में प्यार की तलाश: शख्स ने बीच सड़क पर होर्डिंग लगवाकर लिखा- मुझे एक अच्छी लड़की चाहिए

नई दिल्ली। हर कोई अपने जीवन में प्यार और शादी के सपने रखता है. अगर किसी को अपना मिस्टर या मिस सही समय पर मिल जाता है, तो किसी की पूरी जिंदगी इसी तलाश में निकल जाती है. दरअसल अमेरिका के टेक्सस में रहने वाले 66 साल के एक शख्स की जिंदगी में वो दिन भी नहीं आया है. अब उस शख्स ने अपनी ड्रीम गर्ल लड़की की तलाश में जो किया है, वो कुछ अलग है.

जिम बेज़ नाम के एक शख्स ने शहर की व्यस्त सड़क पर प्यार के लिए ऊंचा बिलबोर्ड लगाकर अपने लिए सही लड़की की तलाश शुरू कर दी है. उस आदमी ने न तो डेटिंग एप्लिकेशन का सहारा लिया, न ही किसी वैवाहिक विज्ञापन का, बल्कि सड़क पर एक बड़ा बोर्ड लगा दिया. जिसमें लिखा है कि मुझे एक अच्छी लड़की चाहिए.

आधी उम्र में प्यार का खौफनाक अंत: 24 साल बड़ी महिला पर 2 लोगों का आया दिल, फिर रुपए की चाहत ने ले ली महिला की जान

66 साल के जिम बेज भी उसी महिला की तलाश में हैं, जो उनके लिए ही बनी है. इस उम्र तक जब उसे कोई नहीं मिला तो उसने लड़की की तलाश में टेक्सास हाईवे पर एक बड़ा सा होर्डिंग लगवा लिया. इस बोर्ड में लिखा है कि मुझे एक अच्छी लड़की की तलाश है. उम्र 50-55 साल के बीच होनी चाहिए, जो मेरे साथ चल सकें, बात कर सकें और किसी अच्छे काम में मेरा साथ दे सकें. पोस्टर पर फोन नंबर भी लिखा हुआ है. जिस पर वॉइसमेल किया जा सकता है.

प्यार में पिट गए इंस्पेक्टर साहब: गर्लफ्रेंड के साथ होटल में इश्क लड़ा रहे थे इंस्पेक्टर, पत्नी ने मारा छापा, फिर जो हुआ वो…

बता दें कि इससे पहले जिम की दो बार शादी हो चुकी है और तलाक हो चुका है. उसके 5 बच्चे हैं. उन्होंने डेटिंग ऐप पर अपने लिए एक साथी भी खोजा, लेकिन वहां कोई सही प्रोफाइल नहीं मिला.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button