ट्रेंडिंगदेश - विदेशधर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

Mahashivratri 2024 Mahakal Darshan: महाशिवरात्रि पर 44 घंटे होंगे महाकाल दर्शन, 12 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन आने की संभावना

Mahashivratri 2024 Mahakal Ujjain Darshan: आज महाशिवरात्री है. इस मौके पर उज्जैन के महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर और रायसेन के भोजपुर मंदिर समेत प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. महाशिवरात्रि पर प्रदेश भर में कई जगहों पर धार्मिक आयोजन भी किये जायेंगे.

Mahashivratri 2024 Mahakal Ujjain Darshan: उज्जैन की बात करें तो यहां लगातार 44 घंटे तक भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। मंदिर के कपाट गुरुवार दोपहर 2.30 बजे से शनिवार रात 10.30 बजे तक खुले रहेंगे. दावा किया जा रहा है कि महाशिवरात्रि पर यहां करीब 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.

भगवान महाकाल के दर्शन के लिए गुरुवार रात से ही लाइनें लगनी शुरू हो गईं। यह लाइन कर्कराज मंदिर के सामने है। यहां से मंदिर तक बैरिकेड्स के माध्यम से घुमावदार रास्ता बनाया गया है। यह मार्ग 1.5 किलोमीटर का है।

40 मिनट में दर्शन का दावा

महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी का दावा है कि भक्तों को 40 मिनट में दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है. यानी भक्त को दर्शन के लिए कतार में खड़े होने और फिर बाहर आने में सिर्फ 40 मिनट का समय लगेगा.

Mahashivratri 2024 Mahakal Ujjain Darshan: 9 मार्च की रात शयन आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. भस्म आरती साल में एक बार शनिवार दोपहर को होगी।

300 क्विंटल लड्डुओं का प्रसाद बना रहे हैं

महाशिवरात्रि के लिए 300 क्विंटल लड्डू का प्रसाद बनाया जा रहा है. यह प्रसाद हरसिद्धि पाल पार्किंग, हरसिद्धि मंदिर के पास टीन शेड, झालरिया मठ, भील समाज धर्मशाला सहित 20 काउंटर लगाकर दिया जाएगा।

ट्रैफिक प्लान भी जान लीजिए…

  • इंदौर, देवास, मक्सी से आने वाले वाहन: हरिफाटक चौराहा होते हुए जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग से होकर कर्कराज पार्किंग में फोरव्हीलर, कलोता समाज की पार्किंग में टूव्हीलर पार्क कर सकेंगे।
  • बड़नगर की ओर से आने वाले वाहन: मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुल्लापुरा, भेरूपुरा होकर शंकराचार्य चौराहे पास कार्तिक मेला मैदान में पार्क हो सकेंगे।
  • नागदा की ओर से आने वाले वाहन: साड़ूमाता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रातड़िया रोड से राठौर क्षत्रिय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।
  • आगर की ओर से आने वाले वाहन: मकोड़ियाआम चौराहे – खाकचौक – जाट धर्मशाला – जूना सोमवारिया से होते हुए कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क होंगे। इस रूट से आने वाली बसें और बड़े वाहन चौपाल सागर से उन्हेल नाका से साड़ूमाता की बावड़ी से कुत्ता बावड़ी से राठौर क्षत्रिय तेली समाज मैदान में पार्क होंगे।
  • मक्सी की ओर से आने वाले वाहन: पांड्याखेड़ी से पाइप फैक्ट्री, मन्नत गार्डन और इम्पीरियल होटल के पीछे पार्क किए जा सकेंगे।

इन रूट पर भारी वाहन डायवर्ट

इंदौर से नागदा, आगर और मक्सी की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को तपोभूमि से नरवर बाइपास होकर मारूति शोरूम, सैफी पेट्रोल पंप से श्री सिंथेटिक्स होते हुए नागदा, आगर, मक्सी से जाना होगा।

मक्सी से देवास और इंदौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को श्री सिंथेटिक्स से सैफी, मारूति शोरूम से देवास रोड और नरवर बाइपास से तपोभूमि होकर इंदौर के लिए जाना होगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button