जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 7 आदिवासी छात्राओं से रेप: आवाज बदलकर बुलाया, लेडी टीचर के नाम से फोन, जानिए किस क्लू से पकड़े गए रेपिस्ट ?

Magic Voice App Madhya Pradesh Sidhi College Girls Rape Case: सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में तीन आरोपियों ने आवाज बदलने वाली जादुई आवाज ऐप के जरिए झांसा देकर 7 से ज्यादा कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म किया। आरोपी ऐप के जरिए खुद को कॉलेज टीचर बताकर महिला की आवाज में बात करता था और स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज मांगने के नाम पर सुनसान जगह पर बुलाता था।

Magic Voice App Madhya Pradesh Sidhi College Girls Rape Case: किसी को शक न हो इसलिए उन्हें पहले ही बता दिया जाता कि एक लड़का बाइक से उन्हें तय जगह पर लेने आएगा और टीचर के पास ले जाएगा. मामले के सभी पीड़ित एसटी वर्ग के हैं. आरोपी उन कॉलेज छात्राओं को टारगेट करते थे जहां स्कॉलरशिप मिलती है।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ऐसे निंदनीय कृत्य करने वाले लोग समाज के दुश्मन हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय एसआईटी टीम का भी गठन किया गया है. वहीं, कांग्रेस ने इस मामले में सरकार को घेरा है.

एक पीड़ित की शिकायत पर जब जांच की गई तो इसका खुलासा हुआ

Magic Voice App Madhya Pradesh Sidhi College Girls Rape Case: एक पीड़ित ने जब पुलिस से शिकायत की तो जांच में यह खुलासा हुआ. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर मुख्य आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान दो और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली.

Magic Voice App Madhya Pradesh Sidhi College Girls Rape Case: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अब तक आरोपियों ने 7 छात्राओं से रेप की बात कबूल की है. 4 छात्राओं ने दर्ज कराई है FIR. पुलिस के मुताबिक पीड़ितों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

यूट्यूब पर देखकर आवाज बदलने वाले ऐप के बारे में जानकारी मिली

Magic Voice App Madhya Pradesh Sidhi College Girls Rape Case: पुलिस ने मुख्य आरोपी ब्रजेश प्रजापति (30) और उसके साथियों राहुल प्रजापति और संदीप प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। ब्रजेश प्रजापति ने दो शादियां की हैं. उन्होंने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया. उनकी दूसरी पत्नी से एक बेटी है।

Magic Voice App Madhya Pradesh Sidhi College Girls Rape Case: आरोपी पेशे से एक मजदूर है, लेकिन उसे यूट्यूब पर आवाज बदलने वाले ऐसे ऐप की जानकारी मिली और उसने इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया. इसके बाद उन्होंने छात्राओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

हाथ पर जलने के निशान होने पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया

रेप की शिकायत करने वाली चार छात्राओं में से एक ने पुलिस को बताया कि रेप करने वाले अपना चेहरा कपड़ों से ढक लेते थे. लेकिन जो पहली बार रेप करता है उसके दोनों हाथों पर जले के निशान होते हैं. पीड़िता ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक लोकेशन और अन्य सबूतों की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button