MP में हटाए जा रहे 18 मंदिर-मस्जिद: अतिक्रमण तोड़ रही प्रशासनिक टीम, विरोध में उतरी महिलाएं, जानिए क्यों हो रही कार्रवाई ?
MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार सुबह से ही धार्मिक स्थलों और मकानों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची हुई है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला. जिसके चलते कार्रवाई रोक दी गई। हालांकि, बाद में लोग खुद ही अतिक्रमण हटाने को तैयार हो गए और मकानों को तोड़ना शुरू कर दिया।
दरअसल, उज्जैन के केडी गेट से इमली चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसमें कई धार्मिक स्थल और मकान अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं. जब प्रशासन की टीम इसे हटाने पहुंची तो हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग नाराज हो गए और इस कार्रवाई पर असहमति जताई. लेकिन नगर निगम अधिकारियों के लगातार समझाने के बाद दोनों पक्ष राजी हो गये.
चौड़ीकरण का काम 2023 में शुरू हुआ
इस सड़क के चौड़ीकरण का काम जून 2023 में शुरू हुआ था। जिसमें 13 मंदिर, 1 मकबरा, 2 मस्जिद, 2 जैन मंदिर जद में आ रहे थे। इसके अलावा कई घरों की गैलरी और सामने के हिस्से भी तोड़े जाने हैं. सड़क के चौड़ीकरण के साथ ही इस मार्ग पर पोल लाइन खींचकर सेंट्रल लाइटें लगाई जाएंगी। जिसके कारण अत्यधिक भूमि की आवश्यकता होती है।
सुबह 5 बजे से चल रही कार्रवाई
सुबह पांच बजे नगर निगम की टीम पुलिस बल के साथ चौड़ीकरण के प्रभावित हिस्से को हटाने पहुंची। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मार्ग से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. इस कार्रवाई के लिए नगर निगम कमिश्नर आशीष पाठक, एडीएम अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी जयंत राठौड़ समेत तीन सीएसपी और चार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची है.
बिजली से परेशान हो रहे रहवासी
अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई के कारण सुबह 5 बजे से बिजली नहीं है। जिसके कारण लोगों को भीषण गर्मी में बहुत परेशानी हो रही है। वहीं दुकानदारों ने बताया कि सुबह से ही फ्रिज भी बंद हो गया है। जिसके कारण काफी नुकसान हो रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS