जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

मां के दोस्त ने 6 साल के बच्चे का गला रेता: कुछ दिनों से महिला का कर रहा था पीछा, बच्चे को स्कूल से उठा ले गया था

Mother friend slits throat of 6 year old child in Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के गंज इलाके में 6 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने बीयर की बोतल तोड़कर बच्चे का गला रेत दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी बच्चे की मां का दोस्त बताया जा रहा है. पुलिस के साथ एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

आरोपी गणेश मीना निवासी खिरकिया हरदा ने अपराध किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मासूम शिवम अपनी मां संगीता बिहारे के साथ रह रहा था. मां संगीता सिम्स हॉस्पिटल में नर्स हैं।

मंगलवार सुबह बच्चा स्कूल गया था, जहां से आरोपी उसे अपने साथ ले आया. यहां से वह उसे सदर बाजार की ईएलसी कॉलोनी में ले गया, जहां बीयर की बोतल तोड़कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खून से सने हाथों के साथ मोहल्ले से गुजरा। आसपास के लोगों ने आरोपी के हाथ पर खून लगा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची गंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम और पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया।

मां संगीता ने बताया कि तीन-चार महीने पहले उसकी पहचान आरोपी गणेश मीना से हुई थी. आरोपी यहां एक होटल में काम करता है। वह लगातार मुझ पर शादी के लिए दूसरी लड़की ढूंढने का दबाव बना रहा था।’

लड़की को ढूंढने में असमर्थता जताने के बाद वह पिछले कुछ दिनों से लगातार मेरा पीछा कर रहा था. मैंने उससे कहा था कि वह मेरा पीछा न करे. उसने बताया कि मेरी शादी गोंदू मंडई गांव निवासी अरुण से हुई है. पति गांव में रहकर खेती का काम देखते हैं। वह यहां बच्चे के साथ रहकर नौकरी और उसकी पढ़ाई करवा रही थी।

Show More
Back to top button