Chhattisgarh Kanker Naxal Encounter Update; Jawan Injured | Kanker News: लोकसभा चुनाव से पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कांकेर जिले के माड़ इलाके में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। इनमें नक्सली लीडर शंकर राव भी शामिल हैं। वहीं, मुठभेड़ में बीएसएफ इंस्पेक्टर रमेश चौधरी समेत तीन जवान घायल हो गए हैं।
इनमें 2 डीआरजी के जवान हैं। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया गया। घायल डीआरजी जवान सूर्यवंशी धमतरी जिले के श्रीमाली नगर का रहने वाला है। मौके से 5 एके-47 बरामद की गईं है।
मुठभेड़ साढ़े पांच घंटे तक चली
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच साढ़े 5 घंटे तक मुठभेड़ चली। डीआइजी इंटेलिजेंस आलोक कुमार सिंह ने बताया, पिछले कुछ दिनों से कांकेर इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट के इनपुट मिल रहे थे। इसके बाद पुलिस और बीएसएफ ने ऑपरेशन की तैयारी की। इसी के तहत आज के ऑपरेशन की योजना बनाई गई।
दोपहर करीब 1 बजे नक्सलियों को घेर लिया गया. मुठभेड़ रात 2 बजे शुरू हुई और शाम 7.30 बजे तक जारी रही. इस दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के शव भी बरामद किये।
शंकर पर 25 लाख रुपये का इनाम था
मुठभेड़ में मारे गए शंकर राव और ललिता माड़वी डीवीसी रैंक के नक्सली नेता थे। दोनों पर 25-25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने मौके से 4 स्वचालित हथियार भी बरामद किए हैं।
कांकेर सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा
बस्तर लोकसभा सीट पर 4 दिन बाद 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. कांकेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके लिए नामांकन फॉर्म भी भरे जा चुके हैं. कांकेर में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS