जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

पटवारी ने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या: थाने जाकर बोला- पत्नी लापता हो गई है, तलाश कीजिए, लाश बांध में फेंका, आराम से कर रहा था नौकरी

Madhya Pradesh Jabalpur Patwari strangled his wife to death: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक पटवारी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, क्योंकि वह उसे और उसके डेढ़ साल के बेटे को रिश्तेदारों, शादी और अन्य समारोहों में साथ ले जाने की जिद कर रही थी। घटना कुंडम थाना क्षेत्र की है।

आरोपी पटवारी रंजीत मार्को (32) ने शव को बाइक पर बांधकर घर से 5 किलोमीटर दूर सीतापुर डैम में फेंक दिया। फिर वह थाने गया और बोला, ‘पत्नी गायब हो गई है, तलाश करो।’ तब से वह आराम से काम कर रहा था। यही बात पुलिस को परेशान कर गई। पुलिस ने उसे उठाकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया।

महिला का शव शुक्रवार (26 अप्रैल) को बांध से बरामद किया गया। आरोपी डिंडौरी जिले की शहपुरा तहसील में पदस्थ है। एएसपी प्रदीप शेंडे ने बताया कि आरोपी ने गुमराह करने की काफी कोशिश की. कई बार उन्होंने अपने बयान भी बदले. कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

इंदौर में साथ पढ़े, प्यार हुआ, कोविड के दौरान शादी हो गई

आरोपी रंजीत मार्को मूलतः कुंडम तहसील के ग्राम चौराई का रहने वाला है। उनके पिता राम सिंह चौरई से कुछ दूर एक गांव में सचिव हैं। रंजीत की सरला (29) से पहली मुलाकात 2019 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। सरला सिवनी जिले के घनसौर की रहने वाली थी। दोनों एक ही समाज के हैं. रणजीत इंदौर में बीए की पढ़ाई कर रहा था, सरला भी यहीं से बीकॉम कर रही थी।

इंदौर में दोनों की मुलाकातें होने लगीं. 2021 में कोविड के दौरान दोनों ने परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में शादी कर ली. इसके बाद रणजीत को पटवारी के पद पर नौकरी मिल गई। रणजीत पहले डिंडोरी मुख्यालय में पदस्थ थे। बाद में उन्होंने अपना स्थानांतरण शाहपुरा तहसील में करा लिया। यहां से उनके गांव चौरई की दूरी 30 किलोमीटर है. वह रोजाना अप-डाउन करता था।

शादी के एक साल बाद विवाद हुआ। यूट्यूब पर सर्च किया कि शव को कैसे ठिकाने लगाया जाए। मोबाइल को सड़क पर फेंक दिया ताकि पुलिस गुमराह रहे। घटना से एक सप्ताह पहले भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. रणजीत ने सरला पर हाथ उठाया था.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button