युवक की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या: मर्डर की सजा काट रहा था, देखिए लाइव VIDEO
Madhya Pradesh Gwalior youth shot dead: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं, फिर भाग गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना गुरुवार शाम करीब 7 बजे सिटी थाना क्षेत्र में हुई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मारा गया युवक भी हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। वह 28 अक्टूबर को पैरोल पर छूटकर जेल से घर आया था।
पुलिस ने बताया कि गोपाल बाग सिटी निवासी जसवंत सिंह गिल उर्फ सोनी सरदार (45) खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहे थे। वह कुछ लोगों से बात करने के लिए रुके। इसी बीच मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां आए। एक युवक मोटरसाइकिल से उतरा और जसवंत को आवाज लगाई। जसवंत के मुड़ते ही उसे गोली मार दी गई। फिर दोनों बाइक पर बैठकर भाग गए। परिजन जसवंत को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
पत्नी के चचेरे भाई की हुई थी हत्या
जसवंत सिंह गिल मूल रूप से कैथी गांव के रहने वाले थे। वर्ष 2016 में ग्वालियर जिले के महाराजपुर में एक घर में घुसकर उसने अपनी पत्नी के रिश्तेदार (मामा के बेटे) की हत्या कर दी थी। वर्ष 2018 में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। वह समय-समय पर पैरोल पर घर आता रहता था। जसवंत की पत्नी के मामा का परिवार कनाडा में शिफ्ट हो गया है। वे कुछ दिन पहले ही ग्वालियर आए थे।
कॉलोनी का चौकीदार छुट्टी पर था
गोपाल बाग सिटी के निवासियों ने बताया कि कॉलोनी के गेट पर चौकीदार तैनात है, लेकिन वह पिछले 2 दिनों से छुट्टी पर है। जिसके कारण कॉलोनी का गेट खुला था। यही कारण रहा कि हमलावर आए और आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
चेहरा नहीं छिपाया, पिस्टल फंसने के बाद भी दबा दिया ट्रिगर
वारदात के दौरान हमलावर पूरी तरह बेखौफ नजर आए। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि हत्यारों ने अपना चेहरा छिपाने का कोई प्रयास नहीं किया। वे कॉलोनी में घुसे और एक स्थान पर खड़े हो गए। जब जसवंत टहलने के लिए निकला तो तीन लोगों की मौजूदगी में उसे लगातार गोलियां मारी गईं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि तीन गोलियां चलाने के बाद हत्यारे की पिस्तौल फंस गई। वह फिर भी ट्रिगर दबाता रहा।
सीसीटीवी फुटेज से फोटो निकालकर प्रसारित किए गए
घटना की जानकारी मिलने पर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह यादव डबरा पहुंचे। एडिशनल एसपी ग्रामीण निरंजन शर्मा, एसडीओपी विवेक शर्मा, थाना प्रभारी यशवंत गोयल भी मौके पर पहुंचे।
एडिशनल एसपी शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से फोटो लेकर हत्यारों के पोस्टर बनाए गए हैं, जिन्हें आसपास के थानों में प्रसारित किया गया है। जसवंत द्वारा की गई हत्या के एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS