आखिर कहां गायब हो गईं BSF की दो महिला कांस्टेबल: 26 दिन से हैं लापता, दोनों सहेलियां एक ही जगह पर थीं तैनात
Madhya Pradesh Gwalior BSF two lady constables missing since 26 days: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की दो महिला कांस्टेबल ग्वालियर के टेकनपुर छावनी से 26 दिन से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार 6 जून 2024 को देखा गया था। लापता महिला कांस्टेबल आकांक्षा निखार जबलपुर की रहने वाली हैं, जबकि शहाना खातून पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली हैं। बीएसएफ ने बिलौआ थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
आकांक्षा और शहाना 2021 से बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षक के पद पर तैनात हैं। शहाना के परिवार ने मुर्शिदाबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। वहीं आकांक्षा की मां ने मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में एसपी से गुहार लगाई।
दोनों कांस्टेबल एक ही बैच की हैं, गहरी दोस्ती है
जबलपुर के जोगी मोहल्ला निवासी उर्मिला निखार ने बताया, ‘आकांक्षा ने पिछले साल कहा था कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी शहाना खातून उनके बैच में है। दोनों में अच्छी दोस्ती है। मार्च 2024 में शहाना भी हमारे घर जबलपुर आई थी। वह चार दिन यहां रुकी। इसके बाद दोनों घूमने की बात कहकर बंगाल चले गए। वहां दोनों शहाना के घर रुके। इसके बाद बेटी से संपर्क कम होने लगा। आकांक्षा पहले की तरह उत्साह से बात नहीं करती थी।’
बीएसएफ से आया फोन, तब पता चला गुमशुदगी
उर्मिला ने बताया, ‘5 जून को बेटी आकांक्षा से बात हुई। वह अनमने ढंग से बात कर रही थी। 6 जून को रात 8 बजे असिस्टेंट ट्रेनिंग सेंटर से फोन आया कि आकांक्षा और शहाना सुबह से कहीं चली गई हैं। बिलौआ थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।’
पश्चिम बंगाल के बहरामपुर में मिली आखिरी लोकेशन
उर्मिला ने बताया, ‘बीएसएफ अफसरों ने बताया कि 6 जून को दोनों की लोकेशन दिल्ली में मिली। इसके बाद 7 जून को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मिली। उसी दिन रात 11:30 बजे उनकी लोकेशन मुर्शिदाबाद के बहरामपुर में मिली।
शहाना ने एक ऑटो चालक के फोन से रात 12:03 बजे अपनी बड़ी बहन और मां से भी बात की। इसके बाद दोनों बीकन अस्पताल पहुंचीं। यहां सीसीटीवी कैमरे में दोनों दिख रही हैं। अस्पताल से दोनों एक कार में बैठकर कहीं चली गईं। इसके बाद उनके मोबाइल लगातार बंद आ रहे हैं।
मां बोली- पश्चिम बंगाल में भी बेटी की तलाश की
उर्मिला निखार का कहना है, ‘मैं अपनी बेटी की तलाश में पश्चिम बंगाल भी गई थी। यहां मैं शहाना के घर पहुंची। उसके परिजनों ने कुछ नहीं बताया। बेटियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। मेरी बेटी की जान को खतरा है।’
MP में 5 लोगों का कत्ल या कुछ और ? फंदे पर लटकी मिली परिवार की लाशें, जानिए क्या बोले पड़ोसी ?
ग्वालियर सीएसपी (यूनिवर्सिटी सर्किल) हिना खान ने बताया कि, ‘लेडी कांस्टेबल की मां टेकनपुर से आई थीं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी एक अन्य लेडी कांस्टेबल के साथ कहीं चली गई है। 26 दिन हो गए हैं। बिलौआ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई जांच नहीं हुई। पुलिस उस जगह भी नहीं गई जहां आखिरी लोकेशन मिली थी। मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।’
India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS