MP News: सीएम शिवराज बोले समाज के साथ मिलकर बनाएंगे प्रदेश को नशामुक्त, हुक्का लाउंज पर चलेगा बुलडोजर

मध्य प्रदेश सरकार का नशामुक्ति अभियान
आबकारी नीति में करेंगे बदलाव
सीएम ने कहा कि आबकारी नीति ऐसी बनाएंगे कि नशे को बढ़ावा ना मिले। उन्होंने कथा वाचक और धर्मगुरुओं से अपील की कि लोगों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाए। उन्हें उसके नुकसान के बारे में बताए। सीएम ने कहा कि बच्चे नशे से दूर रहे है। इसके लिए खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए गांव और नगरों में खेलकूद के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाएंगे।
नशे से प्रांत के प्रांत तबाह हो गए
सीएम ने कहा कि प्रदेश की धरती पर अब हुक्का लाउंज नहीं चलेंगे। जरूरत पड़ी तो उन पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल-कॉलेज के पास सफेद पुड़ियां का नशा बच्चों की जिंदगी तबाह कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे प्रांत के प्रांत तबाह हो गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर चौतरफा कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को भी माफ नहीं करेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार का नशामुक्ति अभियान
उमा बोली शराबियों को सीखाएं सबक
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने संबोधन में लड़कियों से अपील करते हुए कहा कि जो शराब पीए, नशा करें उससे शादी मत करना। भलें ही कुवारी रहना पड़े। उन्होंने सरकार से नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करने की भी बात कही। साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उमा ने समाज के लोगों से भी शराबियों को सबक सीखाने को कहा। उमा ने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में परिवर्तन होगा, वह पूरे देश में व्यापक हो जाएगा।
बाबा रामदेव बोले खेलकूद में दें इनाम
पतंजलि योगपीठ एवं पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक स्वामी बाबा रामदेव ने कहा कि मैं व्यवहारिक बात करुंगा। यदि युवाओं को खेलकूद, योग करने के लिए प्रेरित किया जाए। उनको खेलकूद में इनाम दिया जाए। तो वह नशे की तरफ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में नशा करने के लिए नहीं कहा गया है। उन्होंने लोगों से अपने पूर्वजों की लॉज रखने नश ना करने की अपील की।
मध्य प्रदेश सरकार का नशामुक्ति अभियान
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया और नशामुक्त अभियान के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेम सिंह पटेल, श्रीराम चन्द्र मिशन के अध्यक्ष कमलेश पटेल ‘दाजी’, देव संस्कृत विश्वविद्यालय गायत्री परिवार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पण्डया और आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक वार्ष्णेय विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रदेश सरकार का यह नशामुक्ति अभियान 30 नवम्बर तक चलेगा।
उमा भारती का पैदल मार्च
कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सुबह उमा भारती ने कर्फ्यू वाली माता मंदिर और तलैया स्थित काली मंदिर तक पैदल जाकर आरती की। इसके बाद नीलम पार्क में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंची। यहां पर गांधी प्रतिमा के सामने नशे के खिलाफ दो मिनट का मौन रखा।






