स्लाइडर

Indore: बेटे के लिए पूजा कराने राजस्थान से पंडित को बुलाया, रातभर सेवा की, सुबह दांत से कतरा कान, जानें क्यों

राजस्थान के कुंजबिहारी शर्मा का कान यजमान के बेटे ने काट दिया।

राजस्थान के कुंजबिहारी शर्मा का कान यजमान के बेटे ने काट दिया।
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

मध्य प्रदेश के इंदौर में राजस्थान के एक पंडितजी को कथा सुनाना भारी पड़ गया। यजमान ने पहले तो रात घर पर ही रोक लिया, खूब सेवा की। सुबह यजमान और उसके दो बेटों ने जमकर पीट दिया। एक बेटे ने दांतों से पंडित का कान कतर दिया। चीखें सुनकर आसपास के लोगों ने पंडितजी को बचाया। पंडितजी को आधे कान के साथ लौटना पड़ा। पंडितजी की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 

जानकारी के अनुसार कोटा राजस्थान के रहने वाले 60 वर्षीय पंडित कुंजबिहारी शर्मा को 29 सितंबर को इंदौर के स्कीम नबंर 71 में रहने वाले लक्ष्मीकांत शर्मा ने सत्यनारायण भगवान की कथा कराने के लिए बुलाया था।  पंडित कुंजबिहारी शर्मा ने बताया कि इंदौर के यजमान के बेटे अरुण की शादी नहीं हो रही थी। उसी की पूजा और सत्यनारायण भगवान की कथा के लिए मैं आया था। आयोजन में शाम होने पर मुझे उन्होंने घर पर ठहरने का आग्रह किया था। रातभर में बढ़िया सेवा की, भोजन कराया, दूध पिलाया।  

अगले दिन सुबह यजमान लक्ष्मीकांत और उनका छोटा बेटा विपुल आए और अचानक मुझ पर बिगड़ने लगे। उनका कहना था कि पूजा में कोई गड़बड़ हुई है, जिससे बड़ा बेटा अरुण अजीब हरकत कर रहा है। उन्होंने पहले तो गाली-गलौज से बात की फिर हाथ उठाना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी देने लगे। बड़ा बेटा अरुण भी आ गया और तीनों ने जमकर पीटा। छोटे बेटे विपुल ने दांतों से मेरा कतर दिया। मेरी चीखें सुनकर पड़ोसियों ने मुझे बचाया। 

पंडित कुंजबिहारी शर्मा का कहना था कि मैं वहां से निकलकर चंदननगर थाने पहुंचा और सारी बात बताई। पुलिस ने मुझे अस्पताल पहुंचाया। मेरा आधा कान उनके घर में ही कहीं पड़ा रह गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पंडित कुंजबिहारी का कहना है कि मैं इलाके में कई मर्तबा आ चुका हूं, इसलिए ये लोग मुझे जानते थे। 
 

विस्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर में राजस्थान के एक पंडितजी को कथा सुनाना भारी पड़ गया। यजमान ने पहले तो रात घर पर ही रोक लिया, खूब सेवा की। सुबह यजमान और उसके दो बेटों ने जमकर पीट दिया। एक बेटे ने दांतों से पंडित का कान कतर दिया। चीखें सुनकर आसपास के लोगों ने पंडितजी को बचाया। पंडितजी को आधे कान के साथ लौटना पड़ा। पंडितजी की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 

जानकारी के अनुसार कोटा राजस्थान के रहने वाले 60 वर्षीय पंडित कुंजबिहारी शर्मा को 29 सितंबर को इंदौर के स्कीम नबंर 71 में रहने वाले लक्ष्मीकांत शर्मा ने सत्यनारायण भगवान की कथा कराने के लिए बुलाया था।  पंडित कुंजबिहारी शर्मा ने बताया कि इंदौर के यजमान के बेटे अरुण की शादी नहीं हो रही थी। उसी की पूजा और सत्यनारायण भगवान की कथा के लिए मैं आया था। आयोजन में शाम होने पर मुझे उन्होंने घर पर ठहरने का आग्रह किया था। रातभर में बढ़िया सेवा की, भोजन कराया, दूध पिलाया।  

अगले दिन सुबह यजमान लक्ष्मीकांत और उनका छोटा बेटा विपुल आए और अचानक मुझ पर बिगड़ने लगे। उनका कहना था कि पूजा में कोई गड़बड़ हुई है, जिससे बड़ा बेटा अरुण अजीब हरकत कर रहा है। उन्होंने पहले तो गाली-गलौज से बात की फिर हाथ उठाना शुरू कर दिया। जान से मारने की धमकी देने लगे। बड़ा बेटा अरुण भी आ गया और तीनों ने जमकर पीटा। छोटे बेटे विपुल ने दांतों से मेरा कतर दिया। मेरी चीखें सुनकर पड़ोसियों ने मुझे बचाया। 

पंडित कुंजबिहारी शर्मा का कहना था कि मैं वहां से निकलकर चंदननगर थाने पहुंचा और सारी बात बताई। पुलिस ने मुझे अस्पताल पहुंचाया। मेरा आधा कान उनके घर में ही कहीं पड़ा रह गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पंडित कुंजबिहारी का कहना है कि मैं इलाके में कई मर्तबा आ चुका हूं, इसलिए ये लोग मुझे जानते थे। 

 

Source link

Show More
Back to top button