कार ने सफाईकर्मी दंपत्ति को रौंदा: दोनों की मौके पर मौत, बेटे की शादी से वापस लौट रहा था परिवार

A speeding car crushed cleaning workers in Khargone: मध्यप्रदेश के खरगोन-खंडवा रोड पर भीकनगांव में सफाई कर रहे दंपत्ति को कार ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग भी घायल हो गए। इसके अलावा मवेशियों की भी मौत हुई है।
पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 6 बजे मुकेश गौहर और उनकी पत्नी भारती भीकनगांव के गांधी चौराहे पर सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान खंडवा की ओर से तेज गति से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि कार सवार भीकनगांव के सराफा व्यापारी सुबोध सोनी अपने बेटे की शादी के बाद रिश्तेदारों के साथ खंडवा से भीकनगांव लौट रहे थे। घर पहुंचने से पहले उनकी अनियंत्रित कार ने सफाई कर्मियों को टक्कर मार दी।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दम्पति को एम्बुलेंस से भीकनगांव अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। इस दुखद हादसे के बाद उनके परिजनों सहित भीकनगांव नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों में शोक व्याप्त है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS