देखें खास खबरें: भारत जोड़ो यात्रा का छटवां दिन, बुरहानपुर में 13 लाख की लूट, ऊर्जा मंत्री का शराबबंदी पर बयान
मध्यप्रदेश में सोमवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का छटवां दिन है। इंदौर में दो दिन रुकने के बाद आज यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हो गई है। सुबह ठीक छह बजे बड़ा गणपति से यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हुई। राहुल गांधी सोमवार सुबह कार में बैठकर चिमनबाग मैदान से बड़ा गणपति पहुंचे। स्थानीय नेता व पार्षद पहले से ही राहुल के इंतजार में खड़े थे। तिरंगे झंडे यहां लहरा रहे थे। राहुल के पहुंचते ही यात्रा शुरू हो गई। इंदौर में राहुल गांधी का दो दिन का पड़ाव रहा। इस दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग रंग देखने को मिले। राहुल ने साइकिल भी चलाई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जहां राहुल गांधी साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं तो वहीं इस दौरान विधायक जीतू पटवारी समेत अन्य नेता दौड़ लगाते दिख रहे हैं।
पढ़ें पूरी खबर: Bharat Jodo Yatra: इंदौर से उज्जैन के लिए निकले राहुल, साइकिल भी चलाईं, मोदी-मोदी के नारे भी लगे
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने हाल ही में अपना समर्थन दिया। ऊर्जा मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से शराबबंदी की अपील करते हुए जन आंदोलन में लोगों का साथ देने की बात कहते दिख रहे हैं। वह लोगों को शराबबंदी के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प भी दिला रहे हैं। वायरल वीडियो झलकारी बाई की जयंती का बताया जा रहा है। ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री इस मौके पर लोगों को संबोधित कर रह थे। अपने संबोधन में उन्होंने पहली बार शराबबंदी अभियान का समर्थन किया है। इससे पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शराबबंदी को लेकर कहा था, कि सरकार कभी भी शराबबंदी नहीं कर सकती है। लोगों को खुद ही शराब छोड़नी होगी।
पढ़ें पूरी खबर: Gwalior: उमा भारती के शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री का समर्थन, कहा- जन आंदोलन में मैं आपके साथ हूं
बुरहानपुर में शराब ठेकेदार के ऑफिस से 13 लाख की लूट का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर रात लालबाग थाना क्षेत्र की गुरू गोविंद सिंह कॉलोनी में है। बताया जा रहा है कि चार नकाबपोश बदमाशों ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने वारदात से पहले शराब ठेकेदार के कर्मचारियों को बांधकर किचन और एक अन्य कमरे में पटक दिया था और नगदी लेकर मौके से फरार हो गए। देर रात हुई लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। पुलिस ने लूट करने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
पढ़ें पूरी खबर: बुरहानपुर: शराब ठेकेदार से 13 लाख की लूट, चार नकाबपोश बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना दिया वारदात को अंजाम
डिंडौरी जिले में सोमवार को नवमीं कक्षा के एक छात्र को एक दिन का कलेक्टर बनने का मौका मिला। छात्र ने जिला कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर कार्यप्रणाली को समझा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने शनिवार को जिले के धनवासागर के सरकारी स्कूल का निराक्षण किया था, इस दौरान छात्र रुद्र प्रताप झारिया ने कलेक्टर से खुद के कलेक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की थी, कलेक्टर विकास मिश्रा ने छात्र की इच्छा पूरी करते हुए न केवल उसे एक दिन का कलेक्टर बनाया बल्कि खुद पूरे कार्यालय का भ्रमण कराया और कलेक्टर की कार्यप्रणाली को भी समझाया। अब आगे रुद्र प्रताप को पेसा एक्ट का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा और उसके जरिए इस कानून की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी।
पढ़ें पूरी खबर: MP News: डिंडौरी में एक दिन का कलेक्टर बना नवमीं का छात्र, जिला अधिकारी ने अनोखे अंदाज में निभाया वादा
मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ नेशनल पार्क अपने बाघों के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। यहां से आये दिन बाघों की दिल खुश करने वाली अठखेलियां सामने आती रहती हैं। हाल ही में बाघिन रॉ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाघिन लंबी छलांग मारकर तालाब पार करते नजर आ रही है। वायरल वीडियो में बाघिन खितौली जोन में एक तालाब को धीरे-धीरे पार करते दिख रही है, फिर अचानक लंबी छलांग मारकर तालाब पार करती है। बाघिन के इस मंत्रमुग्ध करने वाले नजारे को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद किया है जो कि वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शनिवार-शुक्रवार का बताया जा रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: Video: बांधवगढ़ में बाघिन रॉ की मनमोहक छलांग देख खुश हुए सैलानी, पर्यटकों ने कैद किया रोमांचक नजारा
मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज फिलहाल अस्थिर है। तापमान में उतार-चढ़ाव का क्रम लगातार जारी है। वहीं, हवाओं का रुख बदलते रहने के कारण तापमान गिर रहा है। दिसंबर के शुरुआती दिनों में ऊपरी हिस्से में बर्फबारी होने की संभावना बन रही है, जिसके असर से प्रदेश में सर्दी बढ़ने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। जबलपुर, भोपाल संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रहा। वहीं, प्रदेश में सबसे गर्म दमोह और गुना जिले रहे।
पढ़ें पूरी खबर: MP Weather Today: प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, दिसंबर की शुरुआत में बढ़ेगी सर्दी