MP में RSS कार्यालय के सामने मिला बम: पिन लगा देख लोगों के उड़े होश, खिलौना समझ खेल रहे थे बच्चे
Bomb found in front of RSS office in Bhind: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में हनुमान बजरिया की आवासीय कॉलोनी में स्थित आरएसएस कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आरएसएस कार्यालय के सामने एक हैंड ग्रेनेड बस मिला। कार्यालय की देखरेख करने वाले स्वयंसेवक राम मोहन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर एक टीम मौके पर पहुंची और सामान जब्त कर थाने में रखवाया। हालाँकि, वस्तु की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
एएसपी असित यादव के मुताबिक संदिग्ध वस्तु की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, राम मोहन ने कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण स्थल पर बच्चों को किसी संदिग्ध वस्तु से खेलते देखा था। उन्होंने इसे कार्यालय संबंधी समझकर परिसर में ही सुरक्षित रख लिया। बाद में वह इस बारे में भूल गए। फिर पुलिस को सूचना दी गई।
बीजेपी विधायक भी मौके पर पहुंचे थे
भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, एएसपी असित यादव, टीआई कोतवाली प्रवीण चौहान और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। बाद में बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर बुलाने के बजाय सीधे थाने ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक यह सक्रिय बम नहीं हो सकता है।
बम कितना पावरफुल, जांच करा रहे
SP ने बताया कि बम जंग लगी हालत में है। इसके ऊपर की परत हटी हुई थी। बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम बम साथ ले गई है। कार्यालय के कर्मचारी शिवनरेश ने इसे देखा। बच्चे इसे गेंद समझकर खेल रहे थे।बम की सूचना किसने दी? इस सवाल के जवाब में SP ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। बम कितना पावरफुल है? इसे लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS