मध्यप्रदेशशिक्षास्लाइडर

अनूपपुर में 4 निजी स्कूलों की मान्यता होगी रद्द: DEO ने नियमों के खिलाफ काम करने पर कार्रवाई के लिए भेजा शहडोल

Anuppur Recognition of 4 private schools will be cancelled: मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले में निजी स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। शिक्षा विभाग ने सोमवार को 4 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव लोक शिक्षण शहडोल को भेजा है। चारों स्कूल नियम विरुद्ध चल रहे हैं। इसी वजह से कार्रवाई की गई है.

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह धुर्वे ने बताया कि सनबीम कॉन्वेंट स्कूल अनुपपुर, सनराइज स्कूल बिजुरी, भारत ज्योति अनुपपुर और न्यू स्टेला लहरपुर जैतहरी सहित निजी स्कूलों ने फीस वृद्धि की जानकारी जिला शिक्षा विभाग को नहीं दी।

सभी दुकानदारों को किताबों की सूची भी उपलब्ध नहीं करायी गयी. मानकों के अनुरूप संस्थान न चलाने पर इन स्कूलों के खिलाफ मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसका प्रस्ताव संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल को भेजा गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button