ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

Made in India iPhone 15: Foxconn ने शुरू की मैन्युफैक्चरिंग, जल्द आपके हाथ में होगा मेड इन इंडिया iPhone 15

Made in India iPhone 15: एपल की अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज आईफोन 15 (iPhone 15) का प्रोडक्शन तमिलनाडु में शुरू हो रहा है. यानी यह डिवाइस मेड इन इंडिया होने वाला है.

तमिलनाडु स्थित कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ने आईफोन 15 का प्रोडक्शन कर दिया है. कंपनी ने श्रीपेरुमबुदुर में बने प्लांट में इसके शिपमेंट की तैयारी भी शुरू कर दी है. बता दें कि एपल आईफोन 15 सीरीज को अगले महीने लॉन्च कर सकती है.

iPhone 15 के प्रॉडक्शन शुरू होने की खबर तब आई है जब ऐपल ने फॉक्सकॉन के साथ ही मिलकर Apple Airpods बनाने को लेकर भी डील की है.

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि फॉक्सकॉन ने हैदराबाद संयंत्र के लिए 40 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दे दी है. दिसंबर 2024 तक यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.

एक सूत्र ने कहा, ‘‘ फॉक्सकॉन की हैदराबाद फैक्टरी में एयरपॉड बनाए जाएंगे. दिसंबर तक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.’’

जल्दी आएगा मार्केट में

इस बार समय डेडलाइन को लगभग एक महीने पहले कर दिया गया है, ताकि स्थानीय रूप से असेंबल किया गया ‘आईफोन 15’ त्योहारी सीजन से ठीक पहले वैश्विक स्तर पर देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सके.

साथ ही तेजी से निर्यात भी किया जा सके. इस महीने की शुरुआत में एप्‍पल के सीईओ टिम कुक ने घोषणा की थी कि कंपनी ने आईफोन की मजबूत बिक्री के कारण भारत में जून तिमाही में रिकॉर्ड बनाया है.

iPhone 14 का प्रोडक्शन कब हुआ था भारत में शुरू
iPhone 14 सीरीज की बात करें तो आईफोन की इस सीरीज को लॉन्चिंग के ठीक तीन महीने बाद भारत में बनाना शुरू किया गया था.

इस बार भी कंपनी iPhone 15 के लिए तेजी से काम करना चाहती है. माना जा रहा है कि एपल अपने ग्राहकों के लिए iPhone 15 सीरीज को 12 सितम्बर को लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में फॉक्सकॉन भारतीय बाजारों में लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही नई आईफोन सीरीज को पेश कर सकती है.

पिछले साल तक भारत में iPhone असेंबली सीमित थी. इसके आउटपुट में छह से नौ महीने की देरी होती थी. iPhone 14 के बाद से यह अंतर कुछ कम हो गया है. आखिरी मार्च तक iPhone का 7 प्रतिशत प्रोडक्शन देश के बाहर से हो रहा था.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button