छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी ने की आत्महत्या: ब्लेड से काटा गर्लफ्रेंड का गला, फिर फांसी पर झूल गया, लड़की की कहीं और तय होने वाली थी शादी

Lover commits suicide after murder of girlfriend in Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कुम्दा रेलवे फाटक के पास एक प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और गला काटकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की। जब वह सफल नहीं हुआ तो फाँसी पर लटका दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर सूरजपुर एसपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर जब विश्रामपुर के फायर वॉचर आग की जांच करने दतिमा-विश्रामपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बांसबाड़ी पहुंचे, तो उन्होंने एक युवक का शव लटका देखा। पास ही एक लड़की का शव पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही विश्रामपुर टीआई उलरिच लकड़ा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घटना स्थल पर खून से सने दो ब्लेड भी मिले।

प्रेमी जोड़े के रूप में हुई पहचान

जांच के दौरान युवती की पहचान कुम्दा बस्ती निवासी पूजा देवांगन (24) और युवक की पहचान ग्राम पंचायत गोपीपुर टेपारा निवासी शिवम पनिका (25) के रूप में हुई। पूजा देवांगन का शव गड्ढे में पड़ा मिला। उसका गला काटा गया था। पास ही एक पेड़ से युवक का शव लटका मिला।

प्रेमिका की हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका

फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की जांच में प्रेमी ने युवती की हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका जताई है। बच्ची की हत्या करने के लिए उसका चुन्नी से गला घोंट दिया गया। जब वह नहीं मरी तो प्रेमी ने ब्लेड से उसका गला काट दिया। युवक ने अपनी गर्दन पर दो बार चाकू मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। जब वह सफल नहीं हुआ तो उसने फांसी लगा ली।

युवक दोपहर को घर से निकला था

पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवक शिवम पनिका शुक्रवार की दोपहर दोस्तों के साथ बाहर जाने की बात कहकर बाइक से निकला था और रात को वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मौके पर एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। लड़की भी दोपहर से लापता थी। परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे।

परिजन लड़की से शादी करना चाहते थे

युवक के पिता राजू पनिका ने बताया कि गुरुवार को ही उनके बेटे ने बताया था कि वह लड़की से प्यार करता है और घरवाले उसकी शादी कहीं और करने की बात कर रहे हैं। दोपहर में उसने शराब भी पी। उसका इलाज सूरजपुर अस्पताल में किया गया।

लड़की के पिता परवल देवांगन ने बताया कि पूजा देवांगन की शादी अंबिकापुर निवासी एक युवक से तय होने वाली थी। शिवम पनिका ने एक अन्य लड़की के माध्यम से पूजा से संपर्क किया था।

माना जा रहा है कि एक साथ जीने में असमर्थ इन दोनों ने एक साथ मरने का फैसला किया। पुलिस ने पंचनामा के बाद दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया। रविवार को शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। एडिशनल एसपी संतोष कुमार महतो ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button