ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

PM मोदी के रोड शो में मंच टूटा: 3 महिलाएं घायल, चार लोगों के हड्डियों में फ्रैक्चर, एमपी में प्रधानमंत्री ने किया रोड शो

Stage collapsed at PM Modi road show in Jabalpur: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार में जुटी हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जबलपुर में रोड शो किया। इस दौरान गोरखपुर इलाके में बने दो मंच टूट गये, जिससे मंच पर मौजूद लोग नीचे गिर गये।

इस हादसे में सात लोग घायल हो गए. घायलों में एक बच्ची और एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों का हड्डी फ्रैक्चर हुआ है। जबकि तीन महिलाओं को मामूली चोटें आईं। दरअसल, पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए क्षमता से ज्यादा लोग मंच पर चढ़ गए थे. हालांकि पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन लोग जबरदस्ती स्टेज पर चढ़ते रहे और उसके बाद ये हादसा हो गया.

पीएम मोदी जबलपुर में रोड शो करने पहुंचे थे

प्रधानमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रोड शो कर मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत की. प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के दौरान सड़कों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान लोग पीएम मोदी और पार्टी के फोटो वाले बैनर लेकर ‘अब का समय 400 के पार’ और ‘जय श्री राम’ जैसे नारे लगा रहे थे.

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे थे. रोड शो के जरिए बीजेपी ने जनता के बीच पार्टी की मजबूत पकड़ और कार्यकर्ताओं में जोश का संदेश दिया.

पीएम के साथ सीएम मोहन, प्रत्याशी आशीष दुबे भी मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शाम 6.40 बजे कटंगा के भगत सिंह चौराहे से धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ. रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ वाहन में मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य सरकार के मंत्री व स्थानीय विधायक राकेश सिंह और लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे भी सवार थे. रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे. लोग ‘जय श्री राम’ और ‘अब की बार 400 के पार’ के नारे लगा रहे थे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button