
Live video of road accident in Jagdalpur, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बर्थडे पार्टी से लौट रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शहर निवासी राहुल पवार, विभोर गुप्ता, रोहन और सरफराज जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए कुरांडी स्थित एक रिसॉर्ट में गए थे। सोमवार-मंगलवार की देर रात सभी लोग लौट रहे थे। इसी दौरान शहीद पार्क के पास लगे बैरिकेड के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई
कार में सवार युवकों राहुल और विभोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहन और सरफराज गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने दोनों घायलों को महारानी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया
शहीद पार्क में सीसीटीसी कैमरे लगे हैं। देर रात हुआ ये हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दुर्घटना के कारण वाहन को नगर थाना लाया गया है। सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS