छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

हाथी का LIVE VIDEO: जंगल से बस्ती में घुसा हाथी, इलाके में मची अफरा-तफरी, इधर-उधर भाग रहे लोग

Video of elephant entering the township of Devbhog: गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ से सटे ओडिशा कालाहांडी जिले के शहरों में पिछले महीने तक घूम रहे 7 हाथियों के झुंड से बिछड़ा एक नन्हा हाथी आज देवभोग इलाके में प्रवेश कर गया. बीती रात उसरीपानी गांव में था. आज सुबह दहिगाव से तेल नदी पार कर देवभोग पहुंच गया.

NH 130 की बदहाल कहानी: ठेकेदार और इंजीनियर की मौज, झांकने नहीं आते अधिकारी, कीचड़ से भरा रास्ता, स्कूली बच्चे और राहगीर हलाकान, कहां मलाई छान रहे जिम्मेदार ?

केवट पारा के पीछे इलाके के झाड़ियों किनारे घंटों रहा, फिर दहिगाव इलाके के नदी के दूसरे छोर में घंटो मौजूद रहा. हाथी को देखने लोगो की भिड़ सड़को में लगने लगी. लोगो के चिल्लाहत से हाथी को गुस्सा होते हुए भी देखा गया है.

खबर लिखे जाने तक मामले से वन विभाग अंजान है, लेकिन जिस तरह लोगों को भिड़ असुरक्षित ढंग से हाथी के नजदीक जाने की कोशिश कर रहा है. उससे किसी भी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है.

देवभोग रेंजर छ्बीलाल ध्रुव ने कहा कि सूचना मिली है. नजर बनाए हुए हैंं. हाथी से दूर रहने को कहा जा रहा है.

देखिए वीडियो-

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button