मध्यप्रदेशस्लाइडर

नर्मदा क्षेत्र से 5 KM के दायरे में धड़ल्ले से बिक रही शराब! राष्ट्रीय ध्वज के नीचे देसी-विदेशी मदिरा का व्यापार, कुंभकर्णीय नींद में आबकारी विभाग

गणेश मरावी, डिंडोरी। एमपी के डिंडोरी जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। अवैध शराब कारोबारी दिलेरी के साथ अवैध देशी अंग्रेजी शराब बेच रहे हैं, जिन पर आबकारी विभाग और पुलिस की नजर नहीं पड़ती या जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है। आबकारी विभाग कुंभकर्णीय नींद में है।

दरअसल जिला मुख्यालय स्थित जबलपुर बस स्टैंड में खुलेआम देशी अंग्रेजी शराब बेची जाती है। जबकि नर्मदा क्षेत्र से 5 किलोमीटर के दायरे में शराब बेचने पर प्रतिबंध है, लेकिन शराब कारोबारियों को सरंक्षण के चलते धड़ल्ले से नर्मदा तट के किनारे सुबह से लेकर देर रात शराब बेची जाती है।

इन जगहों पर हो रही शराब की बिक्री

मुद्दे की बात यह है कि जिन स्थानों में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, उसी के उपर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा है। वहीं जिला मुख्यालय के मंडला बस स्टैंड, पुरानी डिंडौरी, जबलपुर बस स्टैंड, जलाराम पेट्रोल पंप के पास संचालित दुकानों में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है।

विभाग की नाकामी या शराब माफियाओं की चालाकी

जिले में जिस तरह अवैध देशी-अंग्रेजी शराब बेचने का काम जोरों से चल रहा है। जिन पर आबकारी विभाग पूरी तरह से रोकने में नाकाम है या फिर यूं कहा जाए कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है। इसे देखकर क्या कहें…? विभाग की नाकामी कहें या शराब माफियाओं की चालाकी। पान ठेला और अंडा के दुकान के नाम पर आस – पास अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। अब देखना होगा कि इन पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button